scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमराजनीतिकेंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने अशोक गहलोत के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने अशोक गहलोत के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया

केंद्रीय मंत्री का आरोप है कि मुख्यमंत्री गहलोत ने उनके खिलाफ भाषण देते हुए कहा कि उनके ऊपर संजीवनी घोटाले के आरोप सिद्ध हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है.

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मामले को सोमवार के लिए सूचीबद्ध किया है.

अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट हरजीत सिंह जसपाल ने सोमवार को शिकायतकर्ता शेखावत के लिए गवाहों के बयान के लिए मामले को सूचीबद्ध किया है.

केंद्रीय मंत्री का आरोप है कि मुख्यमंत्री गहलोत ने उनके खिलाफ भाषण देते हुए कहा कि उनके ऊपर संजीवनी घोटाले के आरोप सिद्ध हैं.

वरिष्ठ अधिवक्ता विकास पाहवा शेखावत की ओर से पेश हुए जिन्होंने गहलोत के खिलाफ कथित रूप से मानहानिकारक भाषण देने के लिए मुकदमा चलाने की मांग की थी.

वरिष्ठ अधिवक्ता पाहवा ने प्रस्तुत किया कि यह राजस्थान के मुख्यमंत्री के खिलाफ केंद्रीय मंत्री द्वारा दायर एक नई शिकायत है. उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता चाहता है कि गवाहों के बयान दर्ज किए जाएं.

शेखावत ने अपनी आपराधिक मानहानि शिकायत में आरोप लगाया है, ‘उनकी प्रतिष्ठा को क्षति हुई है.’

वरिष्ठ अधिवक्ता विकास पाहवा ने कहा, ‘यह मुद्दा एक ऐसे मामले से जुड़ा है, जिसमें 2019 में एफआईआर दर्ज की गई थी. तीन चार्जशीट दाखिल की जा चुकी हैं. शेखावत का नाम कहीं सामने नहीं आया है. उन्हें आईओ द्वारा नहीं बुलाया गया था. इसके बावजूद गहलोत ने कहा कि शेखावत के खिलाफ आरोप सिद्ध हो चुके हैं.’


यह भी पढ़ेंः उर्दू प्रेस ने पूर्व SC जज के हवाले से कहा- ‘बाबरी फैसले ने ज्ञानवापी जैसे समान मुकदमों की झड़ी लगा दी है’


 

share & View comments