scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिदेश भर के कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता जुटे राहुल गांधी को मनाने में, जगह-जगह कर रहे हैं प्रदर्शन

देश भर के कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता जुटे राहुल गांधी को मनाने में, जगह-जगह कर रहे हैं प्रदर्शन

पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के साथ दिल्ली कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास के बाहर एकत्र होने की योजना बना रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली:  लोकसभा चुनाव में बुरी तरह हार का सामना कर रही कांग्रेस पार्टी इन दिनों अपने बुरे दौर से गुजर रही है. वंशवाद का दंश झेल रहे पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी एक ओर जहां इस्तीफा देने पर अड़े हैं वहीं देश भर के कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता उन्हें इस्तीफा न देने की गुहार कर रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के साथ दिल्ली कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास के बाहर एकत्र होने की योजना बना रहे हैं और उनसे पार्टी के शीर्ष पद से हटने के प्रस्ताव को वापस लेने की अपील करेंगे. कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि वे शाम चार बजे बजे एकत्र होंगे.

शीला दीक्षित ने कहा, ‘वह और कांग्रेस के कई नेता राहुल गांधी के घर पर प्रदर्शन करने पहुंच रहे हैं. हमलोग उनसे गुहार करेंगे कि पार्टी नेता पद से इस्तीफा न दें. अगर राहुल इस्तीफा दे देते हैं तो पार्टी को गंभीर नुकसान का सामना करना पड़ेगा.’

वहीं कर्नाटक में भी पार्टी कार्यकर्ता राहुल गांधी से इस्तीफा न देने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा है कि वह गुरुवार को राहुल गांधी ने मिलने दिल्ली आएंगे और उनसे गुजारिश करेंगे कि वह पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा न दें. राहुल ने सीडब्ल्यूसी की मीटिंग में कहा था कि वह किसी और के नाम की तलाश करें. गैर गांधी को अध्यक्ष बनाए जाने पर विचार करें. इसके बाद से ही राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अड़े हुए हैं.

बता दें कि लोकसभा चुनावों में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने पद छोड़ने की पेशकश की है. पार्टी सूत्रों ने कहा कि राहुल ने अपना मन बना लिया है और उनके पास आ रहे बार-बार के आग्रहों पर वह विचार नहीं करने वाले.

राहुल के इस्तीफे की बात पर दिग्गज नेता हुए सक्रिय

इस बीच पुराने दिग्गज नेता सक्रिय हो गए हैं और इस संकट से पार्टी को निकालने के लिए विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. अंतरिम अध्यक्ष पद के लिए जिन लोगों के नाम चर्चा में चल रहे हैं, उनमें 91 वर्षीय मोतीलाल वोरा या पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शामिल हैं. खबर है कि गांधी परिवार के वफादार अहमद पटेल और मोतीलाल वोरा सोनिया गांधी के साथ मिलकर भावी कार्ययोजना पर सीधे तौर पर काम कर रहे हैं.

 

पार्टी के अंदर के सूत्रों ने कहा कि अंतरिम अध्यक्ष पार्टी के युवा नेताओं जैसे अशोक चव्हाण, गौरव गोगोई, दीपेंद्र हुड्डा, सचिन पायलट, ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुष्मिता देब की सदस्यता वाले एक अध्यक्ष मंडल के साथ काम करेगा.

खबर यह भी है कि अगर राहुल गांधी पार्टी पद से इस्तीफा देते हैं तब सचिन पायलट भी कांग्रेस पार्टी को छोड़ सकते हैं.

कांग्रेस पार्टी को हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में भारी हार का सामना करना पड़ा है. पार्टी मात्र 52 सीटें जीतने में कामयाब हो सकी है, जबकि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने 300 से अधिक सीटें जीती है.

share & View comments