scorecardresearch
Saturday, 1 November, 2025
होमराजनीतिबिहारी पहचान से लेकर RJD पर हमले तक — चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने बिहार को दिया संदेश

बिहारी पहचान से लेकर RJD पर हमले तक — चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने बिहार को दिया संदेश

महागठबंधन ने राजद के तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है, वहीं सत्तारूढ़ राजग ने नीतीश कुमार को गठबंधन का चेहरा बताते हुए अभी तक मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.

Text Size:

नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक वीडियो संदेश जारी किया, जिसमें उन्होंने 2005 से अब तक हुए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए बिहार और बिहारी पहचान को बदलने का श्रेय खुद और एनडीए सरकार को दिया.

3 मिनट 53 सेकंड के इस वीडियो में नीतीश कुमार ने कहा कि उनके सत्ता में आने से पहले “बिहारी कहलाना भी एक अपमान माना जाता था.” उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने समाज के हर वर्ग के लिए काम किया और इस सोच को बदला.

कुमार ने वीडियो में कहा, “2005 से पहले बिहार की स्थिति बहुत खराब थी. पूरा राज्य अंधेरे में डूबा था. सड़कें टूट चुकी थीं, शिक्षा और स्वास्थ्य प्रणालियां पूरी तरह बिखर चुकी थीं. आपने एनडीए को मौका दिया और हमने समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए विकास की नई कहानी लिखी.” यह वीडियो संदेश शनिवार सुबह जारी किया गया.

बुधवार को महागठबंधन ने आधिकारिक तौर पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दिया. वहीं सत्तारूढ़ एनडीए, जो नीतीश कुमार को गठबंधन का चेहरा बना रहा है, ने अब तक अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. कुछ सप्ताह पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी वाले एक कार्यक्रम में नीतीश कुमार के अजीब हावभाव का वीडियो वायरल होने के बाद तेजस्वी ने पूछा था कि क्या 74 वर्षीय नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने रहने योग्य हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे और मतगणना 14 नवंबर को होगी.

पूर्व आरजेडी सरकार पर तंज कसते हुए कुमार ने कहा कि जो राज्य कभी अपराध और अराजकता के लिए बदनाम था, वह अब मजबूत आधारभूत संरचना, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और बेहतर शासन के लिए जाना जाता है.

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर हमला करते हुए कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने समाज के हर वर्ग के लिए काम किया है, केवल अपने परिवारों के लिए नहीं. उन्होंने कहा, “हमने शुरुआत से ही समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए काम किया है — चाहे हिंदू हों, मुस्लिम हों, सवर्ण हों, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा, दलित या महादलित. हमने सबके लिए काम किया है, अपने परिवारों के लिए नहीं.”

‘एक और मौका’

एनडीए सरकार को एक और कार्यकाल देने की अपील करते हुए और हर नागरिक से वोट करने की आग्रह करते हुए कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सरकार बिहार को विकसित कर देश के शीर्ष राज्यों में शामिल करेगी.

उन्होंने कहा, “2005 में बिहार का जीएसडीपी 79,000 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 11 लाख करोड़ रुपये हो गया है. महिलाओं के सशक्तिकरण में बिहार ने पूरे देश के लिए उदाहरण पेश किया है. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना जैसी योजनाओं ने युवाओं और महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया है. आज हर गाँव तक पक्की सड़क और बिजली पहुँच चुकी है.”

कुमार ने कहा, “पिछली सरकार ने महिलाओं के लिए कोई काम नहीं किया. हमने उनके लिए काम किया और उन्हें स्वतंत्र बनाया. अब वे अपने परिवार और बच्चों के लिए काम कर रही हैं.”

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: सालों तक फांसी का इंतज़ार, पूरी तरह बरी होने पर सुप्रीम कोर्ट से इंसाफ और मुआवजा मांगते तीन निर्दोष


 

share & View comments