scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिबंगाल में शनिवार को होगा चौथे चरण का मतदान, प्रचार के दौरान ममता ने अमित शाह को बोला 'गुंडा और दंगाबाज'

बंगाल में शनिवार को होगा चौथे चरण का मतदान, प्रचार के दौरान ममता ने अमित शाह को बोला ‘गुंडा और दंगाबाज’

बंगाल में चौथे चरण के लिए मतदान कल होगा. शनिवार को 44 विधानसभा सीटों के लिए मतदान किए जाएंगे. इस बीच शुक्रवार को टीएमसी और बीजेपी ने एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा.

Text Size:

नई दिल्लीः बंगाल में 44 विधानसभा सीटों के लिए चौथे चरण का मतदान कल यानी शनिवार को होने वाला है. शुक्रवार को चुनाव प्रचार की प्रक्रिया खत्म हो गई. कांटे की टक्कर वाली टीएमसी और बीजेपी ने आज एक दूसरे पर प्रचार के दौरान जमकर निशाना साधा.

गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना जिले के जगद्दल में एक रंगारंग रोड शो में हिस्सा लिया.

भाजपा के चुनाव चिन्ह ‘कमल’ और अन्य फूलों से सजे वाहन पर सवार शाह ने रोड शो के दौरान हाथ हिलाकर भीड़ का अभिवादन किया.

शहर में निकले करीब एक किलोमीटर लंबे इस रोड शो में घोषपारा रोड पर लोगों की भारी भीड़ जुटी जो कि वाहनों के काफिले के पीछे चल रही थी.

रोड शो के दौरान भाजपा के झंडे और हरे गुब्बारे थामे लोगों ने ‘जय श्री राम’ और ‘अमित शाह जिंदाबाद’ के नारे लगाए. रोड शो में शामिल लोगों ने तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ भी नारेबाजी की.

इसके जवाब में ममता बनर्जी ने गृह मंत्री अमित शाह पर हिंसा भड़काने आ आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह राज्य में हिंसा भड़काने का प्रयास कर रहे हैं और पुलिस को अनैतिक कार्य करने के लिए शह दे रहे हैं.

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह दी कि शाह पर अंकुश लगाएं क्योंकि वह राज्य में दंगे भड़का सकते हैं.

पूर्व बर्दमान जिले के मेमारी में एक रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा, ‘मैंने ऐसा गुंडा, दंगेबाज गृह मंत्री अपनी पूरी जिंदगी में नहीं देखा है. अमित शाह बाघ से भी ज्यादा खतरनाक हैं. लोग उनसे बात करने में डरते हैं. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करती हूं कि पहले अमित शाह पर अंकुश लगाएं. वह यहां दंगे भड़का रहे हैं.’ उन्होंने शाह पर आरोप लगाए कि वह ‘हर तरह के अनैतिक कार्य के लिए’ पुलिस पर दबाव बना रहे हैं.

वही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी उत्तर 24 परगना जिले के बगुईयाती में रोड शो के बाद आरोप लगाए कि टीएमसी सरकार में राज्य में कानून का शासन नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘बंगाल ने टीएमसी का शासन खत्म करने और भाजपा को सत्ता में लाने का निर्णय किया है. ममता बनर्जी सरकार के अंतिम दस वर्षों के शासन में महिलाओं पर हमले किए गए और युवा निराश रहे.’ नड्डा ने आरोप लगाया कि टीएमसी ने तानाशाही चलाई, ‘सिंडिकेट राज’ और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया और तुष्टिकरण की नीति अपनाई.

यही नहीं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह घर-घर जाकर चुनाव प्रचार अभियान के दौरान शुक्रवार को शहर के भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र गए, जिसे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का गढ़ माना जाता है. शाह ने दक्षिण कोलकाता के इस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार तथा अभिनेता रुद्रनिल घोष के लिये समर्थन मांगा. इस क्षेत्र में अच्छी-खासी संख्या में गुजराती लोग रहते हैं. महिलाओं ने शाह के माथे पर तिलक लगाकर और शंख बजाकर उनका स्वागत किया.

वहीं इस बीच बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हल्की-फुल्की झड़प की भी खबरें आईं. कोलकाता में राज्य के वरिष्ठ मंत्री फिरहद हकीम का गढ़ माने जाने वाले चेतला इलाके में भाजपा उम्मीदवार रुद्रनिल घोष के पोस्टर फटे हुए मिलने के बाद भाजपा और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.

घोष भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पोस्टर फाड़े जाने के संबंध शिकायत दर्ज कराने के लिये बृहस्पतिवार मध्यरात्रि चेतला थाने जा रहे थे. इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव किया, जिसके चलते कुछ लोग घायल हो गए.

(भाषा इनपुट के साथ) 


यह भी पढ़ेंः ‘निराधार और भड़काऊ बयानों से केंद्रीय बलों का मनोबल गिरा’ EC ने ममता बनर्जी को भेजा नोटिस


 

share & View comments