scorecardresearch
Wednesday, 18 December, 2024
होमराजनीतिBJP में शामिल होंगे पंजाब के पूर्व CM अमरिंदर सिंह, 19 सितम्बर को कर सकते हैं पार्टी का विलय

BJP में शामिल होंगे पंजाब के पूर्व CM अमरिंदर सिंह, 19 सितम्बर को कर सकते हैं पार्टी का विलय

हाल ही में दिल्ली में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अमित शाह से मुलाकात की थी. हालांकि उस समय कैप्टन अमरिंदर ने पार्टी के विलय से इनकार किया था.

Text Size:

नई दिल्ली: कैप्टन अमरिंदर सिंह 19 सितम्बर को दिल्ली में भाजपा को ज्वाइन करेंगे, संभावना है कि अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) को बीजेपी के साथ विलय करें. पीएलसी के प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह बालीयावाल ने यह जानकारी दी.

पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) के प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह बलियावाल के अनुसार, अमरिंदर सिंह भी 19 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी में अपनी पार्टी पीएलसी का भाजपा में विलय कर सकते हैं. सिंह द्वारा दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के कुछ दिनों बाद यह घटनाक्रम सामने आई है.

गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अमित शाह से मुलाकात की थी. हालांकि उस समय कैप्टन अमरिंदर ने पार्टी के विलय से इनकार किया था.

सिंह ने ट्वीट किया था, ‘केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी के साथ एक बहुत ही उपयोगी बैठक हुई. राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों, पंजाब में नार्को-आतंकवाद के बढ़ते मामलों और पंजाब के समग्र विकास के लिए भविष्य के रोडमैप पर चर्चा की.’

एक रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा में बेटे रण इंदर सिंह, बेटी जय इंदर कौर, नाती निर्वाण सिंह भी बीजेपी में शामिल होंगे.

बता दें के कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस द्वारा चरणजीत चन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद कैप्टन अमिरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और वह कांग्रेस पार्टी को भी अलविदा कह दिए थे. इसके बाद कैप्टन में पंजाब लोक कांग्रेस नाम से नई पार्टी बनाई था और बीजेपी से गठबंधन कर पंजाब चुनाव लड़ा था. हालांकि बीजेपी और अमरिंदर की पार्टी की खास सफलता नहीं मिली और आम आदमी पार्टी बड़ी जीत दर्ज करते हुए सरकार बनाया.


यह भी पढ़ें: अल्पसंख्यक आयोग प्रमुख इकबाल सिंह लालपुरा बोले- ‘मोदीजी हममें से ज्यादातर लोगों से बेहतर सिख हैं’


 

share & View comments