scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिराजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा- BJP सरकार के पतन की हुंकार जयपुर से भरेंगे

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा- BJP सरकार के पतन की हुंकार जयपुर से भरेंगे

पायलट ने कहा, ‘ऐतिहासिक रैली होगी और यहां से स्पष्ट संदेश जाएगा कि भाजपा का आने वाला समय खराब होगा और कांग्रेस पार्टी मजबूत होकर उभरेगी.'

Text Size:

जयपुर : राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस की जयपुर में प्रस्तावित ‘महंगाई हटाओ रैली’ ऐतिहासिक होगी और केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के पतन की हुंकार इस रैली से भरी जाएगी.’

पायलट ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हम समझते हैं कि इस महारैली का असर आने वाले राजनीतिक घटनाक्रम पर पड़ेगा और 2024 के चुनाव में भाजपा और राजग सरकार के पतन की हुंकार हम जयपुर से भरेंगे.’ कांग्रेस देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ रविवार को जयपुर में रैली कर रही है जिसे राहुल गांधी व प्रियंका गांधी भी संबोधित करेंगी.

उन्होंने कहा कि इस रैली के लिए देश भर से कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी यहां आएंगे.

पायलट ने कहा, ‘ऐतिहासिक रैली होगी और यहां से स्पष्ट संदेश जाएगा कि भाजपा का आने वाला समय खराब होगा और कांग्रेस पार्टी मजबूत होकर उभरेगी.’

पायलट ने कहा कि कोई राष्ट्रीय रैली दिल्ली के बाद संभवत पहली बार राजस्थान में हो रही है और इसमें कांग्रेस जन की नहीं बल्कि आमजन की आवाज को बुलंद करने के लिए कल कांग्रेस का पूरा नेतृत्व मौजूद रहेगा. उन्होंने कहा कि महंगाई ने जनता की कमर तोड़ रखी है.

share & View comments