scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिकांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता संजय झा का दावा, 100 नेताओं ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, की नेतृत्व बदलने की मांग

कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता संजय झा का दावा, 100 नेताओं ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, की नेतृत्व बदलने की मांग

संजय ने यह भी दावा किया है कि इन नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी में राजनीतिक नेतृत्व में बदलाव और सीडब्ल्यूसी के चुनाव में पारदर्शिता लाने की बात भी कही गई है.

Text Size:

नई दिल्ली: हाल ही पार्टी से बाहर किए गए और कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रवक्ता संजय झा ने ट्वीट कर दावा किया है कि करीब 100 कांग्रेसी नेता जिसमें कई सांसद भी शामिल हैं ने पत्र लिखा है. संजय ने यह भी दावा किया है कि इन नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी में राजनीतिक नेतृत्व में बदलाव और कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के चुनाव में पारदर्शिता लाने की बात भी कही गई है.

संजय झा ने ट्वीट में खुलासा किया है कि कांग्रेस पार्टी के करीब 100 नेता पार्टी के आंतरिक हालात ने नाखुश हैं.

संजय झा ने ट्वीट किया, ‘अनुमान है कि सांसद सहित करीब 100 कांग्रेसी नेता पार्टी की आंतरिक स्थिति से नाखुश हैं.इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक पत्र भी लिखा है. इसमें राजनीतिक नेतृत्व में बदलाव और सीडब्लूसी चुनाव में पारदर्शिता की मांग की गई है. ‘

सोनिया गांधी का अंतरिम अध्यक्ष का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो गया है. पार्टी ने अपनी आखिरी सीडब्लूसी की मीटिंग में घोषणा की कि अगला अध्यक्ष चुने जाने तक सोनिया गांधी अपने पद पर बनी रहेंगी. पार्टी ने कहा था कि नया अध्यक्ष चुनने के लिए जल्द ही प्रक्रिया शुरु की जाएगी. तब तक कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी जिम्मेदारी निभाती रहेंगी. पार्टी के अंदर पूर्णकालिक अध्यक्ष चुने जाने को लेकर लगातार मांग जोर पकड़ रही है.


यह भी पढ़ें: राजद ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल 3 विधायकों को निकाला, कहा- लालू प्रसाद के निर्देश पर लिया फैसला


बता दें कि पिछले दिनों राजस्थान में मचे सियासी उठापटक के बीच संजय झा ने सचिन पायलट के समर्थन में कई ट्वीट किए थे जिसके बाद पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए पार्टी ने सस्पेंड कर दिया था. संजय झा के बगावती तेवर लगातार बने हुए हैं. सजय झा ने यहां तक कहा था कि वह पार्टी की विचारधारा के प्रति वफादार हैं लेकिन मेरी वफादारी किसी एक व्यक्ति या परिवार के प्रति नहीं है.

share & View comments