scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिराष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पूर्व कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ BJP में शामिल हुए

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पूर्व कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ BJP में शामिल हुए

जुलाई 2021 में सुनील जाखड़ को पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति (पीपीसीसी) प्रमुख के पद से हटा दिया गया था, कांग्रेस ने पिछले महीने उन्हें कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए सभी पदों से हटा दिया था.

Text Size:

नई दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पूर्व पंजाब कांग्रेस चीफ सुनील जाखड़ भाजपा में शामिल हुए.

जाखड़ का परिवार कांग्रेस में करीब 50 साल रहा है. अनुशासनहीनता का नोटिस मिलने पर जाखड़ ने कुछ दिन पहले ही कांग्रेस छोड़ दी थी.

जुलाई 2021 में सुनील जाखड़ को पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति (पीपीसीसी) प्रमुख के पद से हटा दिया गया था, कांग्रेस ने पिछले महीने उन्हें कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए सभी पदों से हटा दिया था.

जाखड़ के करीबी सूत्रों ने कहा कि उन्हें राज्यसभा के लिए मनोनीत किया जा सकता है और उन्हें पंजाब में कुछ जिम्मेदारी दी जाएगी और अधिक असंतुष्ट कांग्रेसियों को भाजपा में लाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

जाखड़ ने हाल ही में संकेत दिया था कि वह पंजाब में प्रासंगिक बने रहना चाहते हैं.

शनिवार को फेसबुक लाइव पर उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस को शुभकामनाएं और अलविदा.’

जाखड़ ने पार्टी नेता तारिक अनवर की ओर से नोटिस दिए जाने पर नाखुशी जाहिर की, उन्होंने कहा कि वह वह व्यक्ति थे जिन्होंने कभी सोनिया गांधी को विदेशी कहा था.


यह भी पढ़ें : केरल में दक्षिणी राज्य की ‘CSR party’ ट्वेंटी-20 ने AAP के साथ क्यों किया गठबंधन


 

share & View comments