नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद कंगना रनौत ने कॉमेडियन कुणाल कामरा पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का कॉमेडी के नाम पर अपमान करने के लिए निशाना साधा.
हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा से पार्टी की सांसद ने कहा कि लोगों को ‘दो मिनट’ के फेम के लिए दूसरों का अपमान नहीं करना चाहिए.
रनौत ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, “हमें सोचना चाहिए कि हमारा समाज किस दिशा में जा रहा है जब कोई व्यक्ति सिर्फ दो मिनट के फेम के लिए ऐसा करता है…आप कोई भी हो सकते हैं, लेकिन किसी का अपमान और बदनामी करना…एक व्यक्ति जिसके लिए उसका सम्मान ही सब कुछ है और आप उसका अपमान और अवहेलना करते हैं…ये लोग कौन हैं, और उनकी साख क्या है? अगर वह लिख सकते हैं, तो मैं कहूंगी कि साहित्य लिखें या फिल्मों के लिए हास्य संवाद लिखें…कॉमेडी के नाम पर गाली देना, कॉमेडी के नाम पर हमारे धर्मग्रंथों का मज़ाक उड़ाना, लोगों, माताओं और बहनों का मज़ाक उड़ाना (सही नहीं है)…मेरे साथ जो हुआ वह कानूनी रूप से किया गया था, (उनका बंगला गिराया जाना) लेकिन यह अवैध रूप से किया गया है, इसलिए मैं दोनों घटनाओं की तुलना नहीं करूंगी.”
रविवार को कुणाल कामरा ने मुंबई के यूनिकॉन्टिनेंटल होटल के हैबिटेट स्टूडियो में अपना स्टैंड अप कॉमेडी ‘नया भारत’ पेश किया, जिसमें उन्होंने मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों पर व्यंग्य किया. महाराष्ट्र के लिए उन्होंने एक गाना पेश किया, जिसमें उन्होंने शिंदे को ‘गद्दार’ कहा.
कंगना ने पूछा, “आप किसी से सहमत हों या नहीं, उनका मज़ाक उड़ाना, खासकर मेरे साथ हुई एक गैरकानूनी घटना का मज़ाक उड़ाना, सही नहीं है. मैं उस घटना की तुलना इस घटना से नहीं करूंगी, क्योंकि वह गैरकानूनी थी, जबकि यह पूरी तरह से कानूनी है…ये लोग उनका मज़ाक उड़ा रहे हैं? उनके पास क्या योग्यता है? ये कौन लोग हैं जिन्होंने जीवन में कुछ नहीं किया?”
कामरा की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, “किसी का अपमान करना ठीक नहीं है…कॉमेडी के नाम पर आप किसी के काम की अवहेलना कर रहे हैं.”
भाजपा सांसद ने कहा कि कॉमेडी के नाम पर किसी का अपमान करना गलत है. “आप कोई भी हो सकते हैं, लेकिन किसी का अपमान करना (अच्छा नहीं है). आप कॉमेडी के नाम पर किसी का अपमान कर रहे हैं, आप उनके काम की अवहेलना कर रहे हैं. शिंदे जी बहुत पहले ऑटो रिक्शा चलाते थे और उन्होंने अपने दम पर बहुत कुछ हासिल किया है. कुणाल कामरा की विश्वसनियता क्या है?”
भाजपा सांसद ने कहा कि एक व्यक्ति जो कहता है उसके दुष्परिणाम हो सकते हैं. उन्होंने पूछा, “जैसे (महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र) फडणवीस जी ने कहा कि हमें जो कुछ भी कहना है उसके लिए कुछ जिम्मेदारी लेनी होगी. इसके दुष्परिणाम हो सकते हैं. जब आपसे कानूनी तौर पर पूछताछ की जाएगी तो क्या आप इस बात पर कायम रहेंगे?.”
(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: कुणाल कामरा विवाद: महाराष्ट्र के CM फडणवीस ने कहा, कानूनी कार्रवाई होगी, कॉमेडियन से की माफी की मांग