चंडीगढ़ः गुरुवार को हरभजन सिंह सहित आम आदमी पार्टी के सभी पांचों राज्यसभा कैंडीडेट्स को निर्विरोध तौर पर चुन लिया गया. पंजाब चुनावों में आम आदमी पार्टी को मिली भारी जीत के बाद संसद के उच्च सदन में आप कैंडीडेट्स का चुना जाना निश्चित ही था. आप ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में 117 में से 92 सीटें जीती थीं.
राज्य में सात में से 5 विधानसभा सीटें 9 अप्रैल को खाली हो जाएंगी.
आम आदमी पार्टी ने हरभजन सिंह, राघव चड्ढा, पंजाब के को-इंचार्ज और आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर संदीप पाठक, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर अशोक मित्तल और कृष्ण प्राण ब्रेस्ट कैंसर केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के फाउंडर संजीव अरोड़ा को नॉमिनेट किया है.
पंजाब विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर-सह- सेक्रेटरी सुरिंदर पाल सिंह ने कहा चूंकि किसी भी कैंडीडेट ने 24 मार्च तक अपना नॉमिनेशन वापस नहीं लिया है इसलिए पहले राउंड में संदीप कुमार पाठक और राघव चड्ढा और दूसरे राउंड में हरभजन सिंह, अशोक मित्तल और संजीव अरोरा को विजेता घोषित किया गया है.
राज्यसभा से जो पांच सांसद रिटायर हो रहे हैं वे हैं- कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा और एसएस डुल्लो, बीजेपी के श्वेत मलिक, एसएडी के नरेश गुजराल और एसएडी के एसएस ढींढसा.
एसएडी के बलविंदर सिंह भुंदर और कांग्रेस नेता अंबिका सोनी का भी कार्यकाल 4 जुलाई को खत्म हो जाएगा. इन दोनों सीटों पर बाद में चुनाव होगा.
यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी से लेकर भगवंत मान तक, आखिर क्यों बढ़ रहा है पीली पगड़ी का फैशन