scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिमणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान जारी, सुबह साढ़े नौ बजे तक 8.94% मतदान

मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान जारी, सुबह साढ़े नौ बजे तक 8.94% मतदान

इस चरण में 15 महिलाओं सहित 173 उम्मीदवार मैदान में हैं. कुल 1,721 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं और 12,09,439 लोगों के पास मताधिकार है.

Text Size:

इम्फाल : मणिपुर विधानसभा के लिए सुबह सात बजे पहले चरण का मतदान शुरू हुआ. कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए पांच जिलों की 38 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. मणिपुर में पहले चरण में सुबह साढ़े नौ बजे तक 8.94% मतदान हुआ है.

इस चरण में 15 महिलाओं सहित 173 उम्मीदवार मैदान में हैं. कुल 1,721 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं और 12,09,439 लोगों के पास मताधिकार है.

इस चरण के लिए जिन विधानक्षेत्रों के लिए मतदान हो रहा है, उनके प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार एन बीरेन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष वाई खेमचंद सिंह, उप मुख्यमंत्री एवं नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) उम्मीदवार युमनाम जॉयकुमार और कांग्रेस की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष एन लोकेश सिंह शामिल हैं.

इन 38 सीटों में से, इम्फाल पूर्व में 10 निर्वाचन क्षेत्र, इम्फाल पश्चिम में 13, बिष्णुपुर और चुराचांदपुर में छह-छह और कांगपोकपी जिले में तीन हैं.

मणिपुर के मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश अग्रवाल ने बताया कि कुल 173 उम्मीदवारों में से 39 का आपराधिक इतिहास है.

मतदान शाम चार बजे तक चलेगा. दोपहर तीन से शाम चार बजे तक कोविड-19 के मरीज मतदान करेंगे. दूसरे चरण के लिए मतदान पांच मार्च को होगा और मतगणना 10 मार्च को होगी.


यह भी पढ़ें : BJP की सहयोगी, मणिपुर में प्रतिद्वंदी NPP के साथ गठबंधन को तैयार है कांग्रेस: पूर्व CM इबोबी सिंह


राज्यपाल और CM ने किया मतदान

मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को पहले चरण का मतदान शुरू होने के करीब आधे घंटे के भीतर राज्यपाल ला गणेशन और मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाला.

इम्फाल पश्चिम जिले के सगोलबंद निर्वाचन क्षेत्र में टीजी उच्च माध्यमिक विद्यालय में बने मतदान केन्द्र में वोट डालने के बाद राज्यपाल गणेशन ने मणिपुर के सभी पात्र मतदाताओं से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की.

उन्होंने कहा, ‘हमारा देश लोकतांत्रिक है और चुनाव लोकतंत्र का प्रतीक है. निर्वाचन अधिकारियों ने अच्छी व्यवस्था की है.’

गणेशन को सगोलबंद सीट से मतदाता बनाया गया है. उन्हें इस महीने की शुरुआत में सीईओ द्वारा ईपीआईसी (चुनावी फोटो पहचान पत्र) कार्ड सौंपा गया था. इससे पहले वह चेन्नई के थ्यगाराया नगर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता थे.

मुख्यमंत्री सिंह और उनकी पत्नी ने इम्फाल पूर्वी जिले के हिंगांग निर्वाचन क्षेत्र में एक ‘मॉडल’ मतदान केन्द्र में वोट डाला.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं सभी मतदाताओं से वोट डालने और शांति बनाए रखने की अपील करता हूं.’

मणिपुर विधानसभा के लिए सुबह सात बजे पहले चरण का मतदान शुरू हुआ था. कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए, कड़ी सुरक्षा के बीच पांच जिलों की 38 सीटों के लिए मतदान हो रहा है.

मतदान शाम चार बजे तक चलेगा. दोपहर तीन से शाम चार बजे तक कोविड-19 के मरीज मतदान करेंगे. दूसरे चरण में 22 सीटों के लिये मतदान पांच मार्च को होगा और मतगणना 10 मार्च को होगी.

भाषा के इनपुट के साथ


यह भी पढ़ें : दलबदल, असफल नेतृत्व, भरोसे की कमी-मणिपुर में कांग्रेस का ‘खुबक’ कैसे कमजोर होता चला गया


 

share & View comments