scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमराजनीतिPM मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने पर कांग्रेस नेता शेख हुसैन पर FIR

PM मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने पर कांग्रेस नेता शेख हुसैन पर FIR

राहुल गांधी के साथ अपनी सहमति दिखाते हुए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नागपुर स्थित ईडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया.

Text Size:

नई दिल्ली: नागपुर पुलिस ने स्थानीय कांग्रेस नेता के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कथित तौर पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने पर एफआईआर दर्ज की है.

मंगलवार को नागपुर के गिट्टीखदान पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 294 और 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

नागपुर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शेख हुसैन ने कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान तब दिया जब कांग्रेस पार्टी मनी लांड्रिंग मामले की जांच के लिए ईडी द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ पर विरोध प्रदर्शन कर रही है.

हुसैन का कहना है, ‘मैंने ऐसी कोई बात नहीं की है जिससे एफआईआर दर्ज हो. मैंने पार्टी लाइन को ध्यान में रखते हुए अपना भाषण दिया. अंतिम वाक्य जो मैंने इस्तेमाल किया वो मुहावरा था. बहुत सारी चीज़ें होती हैं जिसे मुहावरों के द्वारा कहा जाता है. मैंने भी यही किया.’

उन्होंने कहा कि ‘अफसोस’ जताने जैसी कोई बात इसमें नहीं है.

राहुल गांधी के साथ अपनी सहमति दिखाते हुए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नागपुर स्थित ईडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया.

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लगातार तीसरे दिन ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ की है. इसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता राजधानी दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में विरोध कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: कोवैक्सीन की बूस्टर खुराक डेल्टा, ओमीक्रॉन के खिलाफ प्रतिरक्षा को करती है मजबूत


 

share & View comments