scorecardresearch
Tuesday, 26 November, 2024
होमराजनीतिमोदी के दीया जलाने पर कांग्रेस ने पूछा कोविड से बचाव पर कब बोलेंगे पीएम, अखिलेश बोले- दिलों में उजाले बनाए रखिए

मोदी के दीया जलाने पर कांग्रेस ने पूछा कोविड से बचाव पर कब बोलेंगे पीएम, अखिलेश बोले- दिलों में उजाले बनाए रखिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से गुजारिश की है कि वह पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट तक घर की सारी बत्तियां बुझाकर मोमबत्ती, दीया, मोबाइल की फ्लैश लाइट या फिर टॉर्च जलाएं.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से गुजारिश की है कि वह पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट तक घर की सारी बत्तियां बुझाकर मोमबत्ती, दीया, मोबाइल की फ्लैश लाइट या फिर टॉर्च जलाएं. पीएम की इस गुजारिश की जहां कइयों ने तारीफ की है वहीं कुछ विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है. लेकिन समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा है, ‘बाहर भी कम न होगी रोशनी दिलों में उजाले बनाए रखिए.’ वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल, शशि थरूर और पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने पीएम मोदी के नौ बजे नौ मिनट अभियान पर तंज कसा है. उन्होंने अपने सोशल एकाउंट टि्वटर पर लिखा है कि कोरोना की लड़ाई दीया से.

शशि थरूर लिखते है, ‘प्रधान शो-मैन की बात सुनी. इसमें लोगों के दुख-दर्द, उनके बोझ, उनकी वित्तीय चित्ताओं के बारे में कुछ भी नहीं था, भविष्य में क्या कदम होंगे, लॉकडाउन के बाद वह कैसे क्या नियंत्रण करेंगे आदि की कोई जानकारी साझा नहीं की है. सिर्फ भारत के फोटो ऑप प्रधानमंत्री ने अच्छा पल महसूस कराया.’

वहीं कांग्रेस सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे कपिल सिब्बल ने भी मोदी जी के देश के संबोधन पर ट्वीट किया और कहा, ‘मोदी जी सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में कुछ पता नहीं चला, वायरस से कैसे लड़ेंगे, मेडिकल प्रैक्टिसनर को कैसे सुरक्षित रखेंगे, टेस्ट किट कैसे मुहैया कराई जाएगी, गरीबों तक खाना कैसे पहुंचाया जाएगा और तो और प्रवासी मजदूरों के वित्ती मामले और उनकी नौकरी जाने पर भी क्या किया जाएगा. कपिल सिब्बल ने अपने ट्वीट को पांच प्वाइंट देकर लिखा है.’

पूर्व वित्तमंत्री पी चिंदबरम ने भी प्रधानमंत्री पर पलटवार किया है उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और लिखा कि हमलोंगों ने आपको सुना और पांच अप्रैल को दिया भी जलाएंगे, लेकिन आप भी बदले में हमें महामारी विशेषज्ञों और अर्थशास्त्रियों के परामर्थ को ध्यान से सुने.

चिदंबरम ने अपने दूसरे ट्वीट को हिंदी में लिखने की कोशिश की है वह लिखते हैं, हर कामकाजी पुरुष और महिला, व्यवसायिक व्यक्ति से लेकर दैनिक वेतन भोगी, ने भी आपसे अपेक्षा की है कि आप आर्थिक स्लाइड को गिरफ्तार करने और आर्थिक विकास के इंजन को फिर से शुरू करने के लिए कदमों की घोषणा करें.

साथ ही वह लिखते हैं कि हमने उम्मीद की थी कि प गरीबों के लिए एक उदार आजीविका सहायता पैकेज शामिल करेंगे जिसमें वे गरीब भी शामिल होंगे जो 25-03-2020 को की गई घोषणा के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूरी तरह से नजरअंदाज किया था. लेकिन हम निराश हुए.

पीएम मोदी के दीया जलाए जाने की नौ मिनट की मांग सोशल मीडिया में लगातार ट्रेंड करती रही. कुछ लोगों ने जहां इसे बेहतरीन कदम बताया और देशवासियों की एक जुटता की बात कही. बता दें कि आज पीएम ने वीडियो संदेश में कहा कि आपकी पांच मिनट की ताली और घंटी बजाने की एकता को पूरी दुनिया मान रहा है और उसपर अमल कर रहा है.


यह भी पढ़ें: पांच अप्रैल रात नौ बजे सारी लाइट बंद कर- दीया, मोमबत्ती जलाएं, पीएम मोदी की कोरोना से लड़ाई में देशवासियों से नई अपील


प्रधानमंत्री के दीया जलाने और एकता प्रदर्शन करने की सराहना भी खूब हो रही है. गृहमंत्री अमित शाह लिखते हैं कि आइए कोरोना को हराने के लिए मोदी जी के आह्नान के साथ हम भी जुड़ें और इस अंधेरे को एक साथ हराने का संकल्प लें. अमित शाह ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, आइये कोविड-19 के विरुद्ध इस लड़ाई में साथ आयें और
प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर, इस रविवार, 05 अप्रैल को रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए अपने घरों की सभी लाइट बंद करके अपने दरवाजे, बाल्कनी या छत पर दीये, मोमबत्तियां या मोबाइल टॉर्च जलाएं और इस अंधेरे को एक साथ हराने का संकल्प लें.

वहीं भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी ट्वीट कर लोगों से एकजुट होकर इस जंग में शामिल होने की अपील की है. नड्डा ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है, ‘वह पीएम मोदी के इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं और आगामी 5 अप्रैल को रात नौ बजे हम अपने घर के दरवाजों अथवा बालकनी में निकलकर टॉर्च, दिया या मोबाइल की लाइट को जलाकर इस कोरोना संकट के अंधकार को पराजित करने वाले हमारे एकजुट विश्वास के प्रकाश को फैलाएं.’

कांग्रेस के नेताओं द्वारा सवाल पूछे जाने पर कि कोरोनावायरस के संकट पर निवारण पर कब बोलेंगे मोदी जी का जवाब  भाजपा नेता बीएल संतोष ने देते हुए लिखा, जब पीएम मोदी के पीछे 130 करोड़ लोग खड़े होते हैं तो कारवां बनता है रिलायंस पीपीई किट का निर्माण करता है, राजकोट की फर्म वेंटिलेटर बनाना शुरू कर देती है, महिंद्रा वेंटिलेटर का प्रोटोटाइप बनाने को तैयार हो जाती है, डीआरडीओ जहां मल्टी यूज़र वेंटिलेटर की बात करता है वहीं स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए बायो सूट बनाता है. नेवी शेयर्ड वेटिलेटर को विकसित करता है और स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए हेड गियर बनाता है.’

संतोष आगे लिखते हैं कि महिंद्रा और नेवी ने हेड गियर का डिजाइन तैयार किया है. पांच कंपनिया तैयार है टेस्ट किट के एप्रूव होते ही निर्माण के लिए. यही नहीं कई संस्थान और वैज्ञानिक वायरस की रोकथाम और उपचार को लेकर दिन रात काम कर रहे हैं.

बता दें कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोरोनावायरस से मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 2301 हो गई, जिसमें 156 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है और 56 लोगों की मौत हुई है.

share & View comments

1 टिप्पणी

  1. कुछ भी कहते हो,
    किसने कहा देश मे कोरोना हैं।
    मेरा देश तो दीवाली मना रहा।
    #मोदीजी_अंधविश्वासी_हैं

Comments are closed.