scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीति'अपमानित महसूस कर रहा हूं': पंजाब कांग्रेस में जारी तनातनी के बीच CM अमरिंदर सिंह ने दिया इस्तीफा

‘अपमानित महसूस कर रहा हूं’: पंजाब कांग्रेस में जारी तनातनी के बीच CM अमरिंदर सिंह ने दिया इस्तीफा

कैप्टन ने कहा कि मैं अब भी कांग्रेस में हूं और अपने समर्थकों से बात कर के भविष्य पर फैसला करूंगा.

Text Size:

नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक से ठीक पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं.

सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात कर अपना और अपने मंत्रिपरिषद का इस्तीफा सौंपा.

इस्तीफा देने के बाद कैप्टन ने कहा, ‘मैंने सुबह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बात की थी और मैंने उन्हें कह दिया था कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं.’

उन्होंने कहा, ‘मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस को जिसपर विश्वास है उसे मुख्यमंत्री बना लें.’

‘पिछले कुछ महीनों मे तीसरी बार ये हो रहा है कि विधायकों को दिल्ली में बुलाया गया. मैं समझता हूं कि अगर मेरे ऊपर कोई संदेह है, मैं सरकार चला नहीं सका, जिस तरीके से बात हुई है मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं.’

कैप्टन ने कहा कि मैं अब भी कांग्रेस में हूं और अपने समर्थकों से बात कर के भविष्य पर फैसला करूंगा.

हालांकि कांग्रेस ने शाम 5 बजे पंजाब में अपने सभी विधायकों की एक बैठक बुलाई है जिसमें अमरिंदर सिंह नहीं पहुंचे हैं.

बीते कई महीनों से पंजाब कांग्रेस में तनातनी चल रही है. सिद्धू और अमरिंदर सिंह कई बार दिल्ली में पार्टी आलाकमान से भी मिले हैं लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया.

कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब में कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से हैं और वो अब तक कुल साढ़े नौ साल राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.


यह भी पढ़ें: PM मोदी का साथ छोड़ ममता की TMC में शामिल हुए BJP सांसद बाबुल सुप्रियो


 

share & View comments