scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमराजनीतिCBI की पूछताछ के बीच केजरीवाल की गिरफ्तारी के डर से AAP ने दिल्ली में बुलाई आपात बैठक

CBI की पूछताछ के बीच केजरीवाल की गिरफ्तारी के डर से AAP ने दिल्ली में बुलाई आपात बैठक

राघव चड्ढा, संजय सिंह सहित आप नेताओं और अन्य को दिल्ली पुलिस ने रविवार को दिल्ली में सीबीआई कार्यालय के पास विरोध प्रदर्शन करने के लिए हिरासत में लिया.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में सीबीआई मुख्यालय में लगातार चल रही पूछताछ के कारण केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने के डर से, आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने शाम 5 बजे पार्टी कार्यालय में एक बैठक बुलाई है. सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी.

बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों, जिलाध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिवों व अन्य नेताओं को शामिल होने को कहा गया है.

दिल्ली आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल से सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ चल रही है.

इससे पहले, राघव चड्ढा, संजय सिंह सहित आप नेताओं और अन्य को दिल्ली पुलिस ने रविवार को दिल्ली में सीबीआई कार्यालय के पास विरोध प्रदर्शन करने के लिए हिरासत में लिया था.

हिरासत में लिए गए आप नेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करते सुना गया.

राघव चड्ढा ने कहा, ‘बीजेपी केजरीवाल फोबिया से पीड़ित है. केजरीवाल के डर के कारण बीजेपी इस तरह की हरकत पर उतर आई है. यह कायराना हरकत है. हमें जेल से डर नहीं लगता.’

आबकारी नीति मामले में सीबीआई द्वारा सीएम केजरीवाल से पूछताछ किए जाने का आप विरोध कर रही है.

आबकारी नीति मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने से पहले केजरीवाल ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की थी.

केजरीवाल के साथ उनके पंजाब समकक्ष भगवंत मान, आप सांसद संजय सिंह और पार्टी के अन्य शीर्ष नेता भी थे.

सीबीआई कार्यालय जाने से पहले केजरीवाल ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने आदेश दिया तो केंद्रीय एजेंसी उन्हें गिरफ्तार करेगी.

रविवार सुबह जारी एक वीडियो संदेश में केजरीवाल ने कहा, ‘उन्होंने (सीबीआई) आज मुझे बुलाया है और मैं जरूर जाऊंगा. वे बहुत ताकतवर हैं, वे किसी को भी जेल भेज सकते हैं. अगर भाजपा ने सीबीआई को मुझे गिरफ्तार करने का आदेश दिया है तो सीबीआई स्पष्ट रूप से उनके निर्देशों का पालन करेंगे.’

इससे पहले आज, राघव चड्ढा ने केजरीवाल को ‘भगवान कृष्ण’ कहा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ‘कंस’ बताया.

उन्होंने कहा, ‘कंस जानता था कि भगवान श्री कृष्ण उसे खत्म कर देंगे और इसलिए, उसने हर संभव प्रयास किया और श्री कृष्ण को नुकसान पहुंचाने के लिए कई साजिशें रचीं. वह अपने सिर का एक बाल भी नहीं तोड़ सकता था. इसी तरह आज बीजेपी जानती है कि आप उसका पतन कर देगी.’


यह भी पढ़ें: ‘30 सेकेंड में सबकुछ खत्म हो गया’- प्रत्यक्षदर्शियों ने अतीक, अशरफ़ पर हुए हमले को याद करते हुए कहा


 

share & View comments