scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमराजनीतिBJP नेताओं के मन में सपा की लाल टोपी का डर, उन्हें अपनी 'लाल बत्ती' गुल होने का सच पता चला

BJP नेताओं के मन में सपा की लाल टोपी का डर, उन्हें अपनी ‘लाल बत्ती’ गुल होने का सच पता चला

अखिलेश ने कहा भाजपा की लाल बत्ती गुल होने वाली है. इस सच्चाई से भाजपा अच्छी तरह परिचित हो गई है. तभी वह समाजवादी पार्टी पर अनर्गल आरोप लगाने लगी है.

Text Size:

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को दावा किया कि भाजपा नेताओं के मन में सपा की लाल टोपी का डर घर कर गया है. अपनी ‘लाल बत्ती’ गुल होने की सच्चाई से वाकिफ हो चुकी भाजपा, इसीलिए सपा सपा के खिलाफ अनर्गल आरोप लगा रही हैं.

अखिलेश ने यहां एक बयान में कहा, ‘भाजपा नेताओं के मन में सपा की लाल टोपी का डर घर कर गया है. उन्हें अब अपने राजनीतिक अस्तित्व पर खतरा महसूस होने लगा है. भाजपा की लाल बत्ती गुल होने वाली है. इस सच्चाई से भाजपा अच्छी तरह परिचित हो गई है. तभी वह समाजवादी पार्टी पर अनर्गल आरोप लगाने लगी है.’

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘भारतीय संस्कृति का दंभ भरने वाले भाजपा नेताओं को पता नहीं यह जानकारी है कि नहीं कि हनुमान जी का रंग लाल है. सूरज का रंग लाल है. हर एक के जीवन में लाल रंग है. लाल रंग बदलाव का भी है. खून का भी रंग लाल है. इस सबकी भाजपा को समझ नहीं है क्योंकि उसकी नीतियां तो नफरत फैलाने वाली हैं. काली टोपी वाले यह नहीं समझ पाएंगे क्योंकि उनकी सोच संकीर्ण है.

अखिलेश ने सपा की लाल टोपी को खतरे की घंटी बताने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा ‘संसदीय जनतंत्र में भाषा और व्यवहार की मर्यादा से दल और व्यक्ति का परिचय होता है. भाजपा नेतृत्व में भाषा का संयम मिटता जा रहा है. भाजपा सत्ता के अहंकार में इतना डूब गई है कि वह विपक्ष को लांछित करने से नहीं चूकती है.’

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गोरखपुर में आयोजित एक रैली में सपा पर हमला करते हुए कहा था कि लाल टोपी वाले प्रदेश के लिए खतरे की घंटी हैं वह अपनी झोली भरने और आतंकवादियों को जेल से छुड़ाने के लिए सत्ता चाहते हैं.


यह भी पढ़े: ‘लाल टोपी वाले UP के लिए ‘खतरे की घंटी’, PM मोदी का सपा पर निशाना, गोरखपुर में लगाई सौगातों की झड़ी


share & View comments