scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमराजनीतिपाकिस्तान से बातचीत किए बिना हम शांति से नहीं रह सकते, हमसे यह लिखवा लीजिए: फारूक अब्दुल्ला

पाकिस्तान से बातचीत किए बिना हम शांति से नहीं रह सकते, हमसे यह लिखवा लीजिए: फारूक अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता अबदुल्ला ने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच दोस्ती होती तो लोग यहां (जम्मू-कश्मीर में) सियालकोट (पाकिस्तान) से चाय पीने आते.

Text Size:

जम्मू: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के साथ बातचीत के लिए जोर देते हुए कहा कि ‘जब तक आप पाकिस्तान से बात नहीं करते, तब तक हम कभी जम्मू-कश्मीर में शांति से नहीं रह सकते.’

उन्होंने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच दोस्ती होती तो लोग यहां (जम्मू-कश्मीर में) सियालकोट (पाकिस्तान) से चाय पीने आते.

अब्दुल्ला ने कहा, ‘हम वहां (सियालकोट) जाते. पहले ऐसा होता था. आजादी से पहले लोग ट्रेनों में आते थे.’

उन्होंने यहां पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं आज भी विश्वास के साथ कहता हूं, जब तक आप (भारत) पाकिस्तान से बात नहीं करते और एक-दूसरे के साथ दोस्ती से हाथ नहीं मिलाते, तब तक हम कभी भी शांति से नहीं रह सकते, कभी भी. मुझसे यह बात लिखवा लीजिये.’

share & View comments