scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमराजनीतिशिवसेना-भाजपा में 50-50 फॉर्मूले को लेकर मची घमासान के बीच किसान बनना चाहता है मुख्यमंत्री

शिवसेना-भाजपा में 50-50 फॉर्मूले को लेकर मची घमासान के बीच किसान बनना चाहता है मुख्यमंत्री

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि बेमौसम हुई बारिश से किसानों को हुए नुकसान का आकलन करने बहुत जल्द केंद्रीय टीम महाराष्ट्र जाएगी.

Text Size:

औरंगाबाद: महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा के बीच सरकार बनाए जाने को लेकर खींचतान जारी है. जिसक नतीजा है कि चुनाव के नतीजे आए हुए 10 दिन से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन महाराष्ट्र में सरकार का गठन नहीं हो पाया है. इन सबके बीच महाराष्ट्र के बीड जिले का एक किसान सत्ता को लेकर भाजपा- शिवसेना के बीच मतभेद सुलझाने और अगली सरकार का गठन होने तक राज्य का मुख्यमंत्री बनने का इच्छुक है.

केज तालुका के वडमौली निवासी किसान श्रीकांत विष्णु गडाले ने बीड कलेक्टर कार्यालय को बृहसप्तिवार को पत्र लिखकर अपनी इच्छा जाहिर की.

उन्होंने पत्र में लिखा, ‘शिवसेना और भाजपा 2019 विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से मुख्यमंत्री पद को लेकर उठे मुद्दे को अब तक नहीं सुलझा पाई हैं.’ किसान ने लिखा है, ‘प्राकृतिक आपदाएं (बेमौसम बरसात) ने राज्य में पकी फसलों को नुकसान पहुंचाया है. किसान इन आपदाओं को लेकर परेशानी में हैं.’

‘इस वक्त जब किसान परेशान हैं, शिवसेना और भाजपा मुख्यमंत्री पद के मुद्दे को सुलझा पाने में अक्षम हैं तो इसलिए मुद्दा सुलझने तक राज्यपाल को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी मुझे दे देनी चाहिए.’

गडाले ने कहा, ‘मैं किसानों की समस्या सुलझाऊंगा और उन्हें न्याय दूंगा.’

केंद्र की टीम महाराष्ट्र में फसल बर्बादी का आकलन करेगी

इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि बेमौसम हुई बारिश से किसानों को हुए नुकसान का आकलन करने बहुत जल्द केंद्रीय टीम महाराष्ट्र जाएगी. बता दें कि पिछले दिनों महाराष्ट्र में हुई बेमौसम बरसात से किसानों को भारी नुकसान हुआ है.

राजभवन की ओर से बृहस्पतिवार शाम को यहां जारी एक बयान के मुताबिक शाह ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को इसकी सूचना दी है. बयान में बताया गया कि केंद्र की यह प्रतिक्रिया राज्यपाल द्वारा शाह को बाढ़ के कारण फसलों को हुए नुकसान और हाल के हफ्तों में महाराष्ट्र में हुई बेमौसम बरसात की जानकारी देने के बाद आई है.

इसी से जुड़े एक अन्य घटनाक्रम में, शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने पार्टी प्रतिनिधिमंडल के साथ बृहस्पतिवार शाम कोश्यारी से मुलाकात की और बारिश के कारण प्रभावित हुए मछुआरों और किसानों को राहत देने में उनसे हस्तक्षेप का अनुरोध किया.

share & View comments