scorecardresearch
शनिवार, 24 मई, 2025
होमराजनीति‘सब कुछ फिर से सामान्य हो जाएगा’ — राहुल पुंछ में पाकिस्तान की गोलाबारी से प्रभावित लोगों से मिले

‘सब कुछ फिर से सामान्य हो जाएगा’ — राहुल पुंछ में पाकिस्तान की गोलाबारी से प्रभावित लोगों से मिले

गांधी ने पाकिस्तान की सीमा पार से हुई गोलाबारी से प्रभावित नागरिक इलाकों और श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारे का भी दौरा किया.

Text Size:

पुंछ: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को पुंछ के एक स्कूल का दौरा किया और पाकिस्तान की सीमा पार गोलाबारी से प्रभावित छात्रों से बातचीत की.

गांधी ने छात्रों से कहा कि इस समस्या का जवाब पढ़ाई और खेल में मेहनत करके देना चाहिए.

कांग्रेस सांसद ने कहा, “अब आप लोगों ने खतरे और डरावनी स्थिति को देखा है, लेकिन चिंता मत करो, सब कुछ फिर से सामान्य हो जाएगा. इस समस्या का जवाब पढ़ाई और खेल में जी-जान लगाकर देना चाहिए और स्कूल में ढेर सारे दोस्त बनाओ.”

गांधी ने पाकिस्तान की सीमा पार से हुई गोलाबारी से प्रभावित नागरिक इलाकों और श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारे का भी दौरा किया.

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने अपनी यात्रा के बारे में एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी पोस्ट किया और कहा कि वह लोगों की मांगों और समस्याओं को राष्ट्रीय स्तर पर उठाएंगे.

“आज मैंने पुंछ में पाकिस्तान की गोलाबारी में जान गंवाने वालों के परिवारों से मुलाकात की. टूटे हुए मकान, बिखरे हुए सामान, नम आंखें और अपनों को खोने की दर्दनाक कहानियां हर कोने में—ये देशभक्त परिवार हर बार युद्ध का सबसे बड़ा बोझ साहस और गरिमा के साथ उठाते हैं. उनके साहस को सलाम,” उन्होंने कहा.

“मैं पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा हूं—उनकी मांगों और समस्याओं को राष्ट्रीय स्तर पर जरूर उठाऊंगा,” राहुल गांधी ने कहा.

इससे पहले आज, जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (JKPCC) के अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में पुंछ जिला पाकिस्तान की हालिया सीमा पार गोलाबारी से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है.

इससे पहले, गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने पुंछ जिले में पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की, उनके साथ एकजुटता व्यक्त की और मानवता व शांति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.


यह भी पढ़ें: कुतुब मीनार से लेकर सुंदर नर्सरी तक: दिल्ली की नाइटलाइफ अब बदल रही है. लेकिन यह काफी नहीं है


 

share & View comments