scorecardresearch
Tuesday, 11 February, 2025
होमराजनीतिपहली बार लोकसभा पहुंचे इंजीनियर राशिद, J&K में नागरिकों की मौत पर बोले- 'हमारा ख़ून सस्ता नहीं'

पहली बार लोकसभा पहुंचे इंजीनियर राशिद, J&K में नागरिकों की मौत पर बोले- ‘हमारा ख़ून सस्ता नहीं’

बारामुल्ला के सांसद कुपवाड़ा में एक सुरंग बनाने की भी मांग कर रहे हैं ताकि कुछ दूरदराज के गांवों को जोड़ा जा सके क्योंकि परिवहन के अभाव में वे शेष क्षेत्र से कटे हुए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: लोकसभा सांसद अब्दुल रशीद उर्फ ​​इंजीनियर रशीद ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुई दो नागरिकों की मौत की “पूर्ण जांच” की मांग की, मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए कहा कि वे “कथित तौर पर सुरक्षा बलों के हाथों मारे गए.”

बारामूला से निर्दलीय सांसद राशिद, जो आतंकवाद के वित्तपोषण के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद हैं, पैरोल पर बाहर हैं और पहली बार संसद में शामिल हुए. उन्होंने शून्यकाल के दौरान नागरिकों की मौत का मुद्दा उठाया.

“हमारा खून सस्ता नहीं है,” उन्होंने कहा. “हमें जीने का हक है, हमारे खून की कद्र करो, कुछ लाज करो.”

“मेरी सरकार से गुजारिश है कि इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए,” उन्होंने जोड़ा.

राशिद ने बारामूला लोकसभा सीट से चुनाव जीता था, जहां उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला को हराया.

आवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) के प्रमुख को दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को 11 और 13 फरवरी को संसद सत्र में शामिल होने के लिए कस्टडी पैरोल दी थी. संसद पहुंचने से पहले, उन्हें नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए नई दिल्ली के आरएमएल अस्पताल ले जाया गया.

बारामूला सांसद ने कुपवाड़ा में एक सुरंग की भी मांग की ताकि कुछ दूरदराज के गांवों को जोड़ा जा सके, यह बताते हुए कि परिवहन की कमी के कारण वे बाकी क्षेत्र से कटे रहते हैं.

2019 में आतंकवाद के वित्तपोषण के आरोप में गिरफ्तार किए गए राशिद को पहले जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए 2 अक्टूबर 2024 तक अंतरिम जमानत दी गई थी.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: पंजाब और हरियाणा में डंकी एजेंटों की तलाश जारी, एफआईआर, छापेमारी, डूबे पैसों की मांग


 

share & View comments