scorecardresearch
Friday, 10 May, 2024
होमराजनीतिफारूक अब्दुल्ला हुए भावुक कहा- 'यह वो भारत नहीं है जिसमें मैं विश्वास करता हूं'

फारूक अब्दुल्ला हुए भावुक कहा- ‘यह वो भारत नहीं है जिसमें मैं विश्वास करता हूं’

भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान अनुच्छेद 370 को ख़त्म कर दिया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार शाम को सूबे के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Text Size:

नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने खुद को केंद्र सरकार द्वारा घर में नजरबंद किए जाने पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा,’ मैं अपने घर में क्यों रहूंगा, जब मेरा राज्य जल रहा है.’

पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला सदन में नदारद हैं. सदन में जब सवाल पूछा गया तो गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला घर पर हैं. उनकी कनपट्टी पर बंदूक रखकर नहीं ला सकते. बता दें कि पिछले दो दिनों से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्रियों को नजरबंद किया गया है.

अब्दुल्ला ने कहा कि शाह की बात सदन में सुनने के बाद मैं छत पर आया हूं और आपलोगों से बात कर रहा हूं. इस दौरान फारूक भावुक हो गए और उनकी आवाज भर्रा गई. आंखों में आंसू लिए कहा- ‘यह वह भारत नहीं है जिसपर मुझे विश्वास करता हूं.’

पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा ‘मैं अपने मर्जी से अपने घर के अंदर क्यों रहूंगा. जब मेरा राज्य को जलाया जा रहा है, हमारे लोगों को जेलों में बंद किया जा रहा है? यह वह भारत नहीं है जिस पर मैं विश्वास करता हूं.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने यह भी कहा कि जैसे ही गेट खुलेगा और हमारे लोग बाहर आएंगे हम लड़ेंगे, कोर्ट जाएंगे. हम बंदूक, ग्रेनेड और पत्थर फेंकने वाले नहीं हैं. हम शांति में विश्वास करते हैं. वे हमारी हत्या करना चाहते हैं. मेरा बेटा (उमर अब्दुल्ला) जेल में है.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार शाम सूबे के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला को गिरफ्तार कर लिया गया था.

फारूक अब्दुल्ला ने कहा गृहमंत्री झूठ बोल रहे हैं

जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को केंद्र सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को खत्म करने की घोर निंदा करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर उनकी वर्तमान स्थिति के बारे में झूठ बोलने का आरोप लगाया.

अनुच्छेद 370 को रद्द करने के केंद्र सरकार के फैसले पर उन्होंने कहा कि यह असंवैधानिक है. उन्होंने कहा, ‘यह मोदी सरकार की तानाशाही है. हम कभी भी अलग नहीं होना चाहते थे और न ही हम इस राष्ट्र से अलग होना चाहते हैं. हमारे सम्मान एवं गरिमा को मत छीनो. हम गुलाम नहीं हैं.’

अब्दुल्ला ने कहा कि उनके घर के दरवाजे बंद हो गए हैं और वह बाहर नहीं जा सकते. उन्होंने गृहमंत्री द्वारा दिए गए बयान पर कहा, ‘गृहमंत्री झूठ बोल रहे हैं.’

आपको बता दें भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान अनुच्छेद 370 को ख़त्म कर दिया है. सोमवार को राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि अनुच्छेद 370 को ख़त्म कर दिया गया. इसके साथ ही अनुच्छेद 35-ए भी ख़त्म हो गया है, जिससे राज्य के ‘स्थायी निवासी’ की पहचान होती थी.

(आईएएनएस इनपुट्स के साथ )

share & View comments