नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विश्वास जताया कि वह हरियाणा में ऐतिहासिक विजय हासिल कर लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का इतिहास रचने जा रही है जबकि जम्मू-कश्मीर में वह अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी.
जम्मू-कश्मीर में जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएन) ने 90-सदस्यीय विधानसभा सीटों में से 42 पर जीत दर्ज की जबकि भाजपा ने 29 सीटें जीती हैं. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने छह सीटों पर जीत दर्ज की और जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (जेकेपीडीपी) ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की. इसके अलावा जम्मू और कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (जेपीसी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (सीपीआई (एम) और आम आदमी पार्टी (आप) ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की है और सात निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं.
LIVE UPDATES | J&K / Haryana Assembly election 2024 results:
08:37 PM:
08: 33 PM : पीएम मोदी ने कहा कि जहां जहां बीजेपी सरकार बनाती है वहां वहां लंबे समय तक लोग उसे समर्थन देते हैं. लेकिन जहां जहां कांग्रेस ने सरकार बनाई है वहां पर दोबारा लोगों ने कांग्रेस को दोबारा मौका नहीं दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले कांग्रेस सत्ता को अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानती है.
08:29 PM : पीएम मोदी ने कहा हरियाणा में अब तक 13 चुनाव हुए जिसमें 10 बार हरियाणा के लोगों ने हर 5 साल के बाद सरकार बदली है. लेकिन इस बार हरियाणा के लोगों ने जो किया है वह अभूतपूर्व है. हरियाणा में लोगों ने तीसरी बार सिर्फ सरकार ही नहीं बनाई है बल्कि छप्पर फाड़ के जनादेश दिया है. बीजेपी दुनिया का सबसे बड़ा दल ही नहीं है बल्कि सबसे ज्यादा दिलों में भी बसी है.
08:26 PM: जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा लोगों ने एक बार फिर से कमाल कर दिया है. वहीं जम्मू-कश्मीर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वहां जितनी भी पार्टियां चुनाव लड़ रही थीं उसके हिसाब से देखें तो जितनी भी पार्टियां चुनाव लड़ रही थीं उनमें से बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.
06:58 PM : हरियाणा में मिली तीसरी निर्णायक जीत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया है.
हरियाणा का हृदय से आभार!
भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर स्पष्ट बहुमत देने के लिए मैं हरियाणा की जनशक्ति को नमन करता हूं। यह विकास और सुशासन की राजनीति की जीत है। मैं यहां के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2024
06:40 PM : जम्मू-कश्मीर में जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएन) ने 90-सदस्यीय विधानसभा सीटों में से 42 पर जीत दर्ज की जबकि भाजपा ने 29 सीटें जीती हैं. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने छह सीटों पर जीत दर्ज की और जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (जेकेपीडीपी) ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की. इसके अलावा जम्मू और कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (जेपीसी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (सीपीआई (एम) और आम आदमी पार्टी (आप) ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की है और सात निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं.
06:12 PM : जम्मू कश्मीर में हरियाणा की तुलना में अधिक मतदाताओं ने नोटा बटन का प्रयोग किया.
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, हरियाणा की 90-सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में दो करोड़ से अधिक मतदाताओं में से 67.90 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इनमें से 0.38 प्रतिशत ने वोटिंग मशीन पर इनमें से कोई नहीं (नोटा) विकल्प का इस्तेमाल किया.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा की 90 सीटों के लिए तीन चरणों में हुए चुनाव में कुल 63.88 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें से 1.48 प्रतिशत ने नोटा का विकल्प चुना. आंकड़ों के अनुसार दो प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने नोटा विकल्प नहीं चुना. यह इस विकल्प को चुनने वाले मतदाताओं की कम होती संख्या को दर्शाता है.
05:50 PM : हरियाणा में “कांग्रेस से जीत छीने जाने” के जयराम रमेश के बयान के तुरंत बाद, राज्य में पार्टी के सबसे प्रमुख दलित चेहरे कुमारी शैलजा ने आत्मनिरीक्षण और जवाबदेही की मांग की.
उन्होंने कहा, “हमें एक नई शुरुआत करनी होगी और कमियों के बारे में सोचना होगा. हमें देखना होगा कि इस तरह के परिणाम के लिए कौन जिम्मेदार है.”
#WATCH | #HaryanaElections| Delhi: Congress MP Kumari Selja says, "The results are disappointing. Until morning, we were hopeful. All our workers are upset, they have worked for the last 10 years for the Congress party and when such a result comes, there is a huge disappointment.… pic.twitter.com/cSTlNonBi3
— ANI (@ANI) October 8, 2024
05:25 PM : हरियाणा में मतगणना अभी भी जारी है, कांग्रेस, जो विधानसभा चुनावों में अपने लोकसभा प्रदर्शन की गति को बरकरार रखने के लिए आश्वस्त थी और जिसने दिन में ही जश्न मनाना शुरू कर दिया था, वह स्तब्ध है, जबकि भाजपा ने अपनी आवाज़ वापस पा ली है, जिसके नेताओं ने अपनी सफलता का श्रेय हरियाणा में ‘सत्ता समर्थक वोट’ को दिया है.
पढ़ें दिप्रिंट के सौरव रॉय बर्मन की यह रिपोर्ट : हरियाणा में BJP की तीसरी ऐतिहासिक जीत, कांग्रेस की सत्ता की चाहत को किया ध्वस्त
05:03 PM : हरियाणा में कांग्रेस को मिली हार के बाद नेता जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि हरियाणा के नतीजे हमें स्वीकार नहीं है.
उन्होंने कहा, हमें तीन राज्यों में गड़बड़ियों की सूचना मिली है और हम इसे निर्वाचन आयोग के समक्ष उठाएंगे.
जम्मू-कश्मीर में जनता ने स्पष्ट जनादेश दिया है और जम्मू की खामियों पर हम चिंतन मनन करेंगे.
04:50 PM : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा में मिली जीत पर बीजेपी को दी बधाई.
उन्होंने एक्स पर लिखा,
हरियाणा विधान सभा चुनाव-2024 में @BJP4Haryana को मिली ऐतिहासिक विजय की सभी समर्पित कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं सम्मानित मतदाताओं को हार्दिक बधाई!
'विकसित हरियाणा-विकसित भारत' की संकल्पना की सिद्धि को समर्पित यह जीत आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की लोक-कल्याणकारी…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 8, 2024
04:30 PM : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के वफादार हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदयभान होडल से भाजपा के हरिंदर सिंह से 2,632 मतों से हारे.
04:10 PM : हरियाणा में भाजपा तीसरे कार्यकाल के लिए तैयार: पार्टी ने कैसे किया इसे संभव और क्या किया सही
देखिए शंकर अर्निमेष की हरियाणा के पूर्व CSDS समन्वयक कुशाल पाल और पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर आशुतोष कुमार से चर्चा:
04:02 PM : नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला गांदरबल विधानसभा सीट से भी जीते. इससे पहले उन्होंने बडगाम से जीत दर्ज की थी.
हरियाणा की हिसार विधानसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल ने जीत दर्ज की.
यह भी पढ़ें: कालका में BJP की शक्ति रानी ने स्वास्थ्य और शिक्षा पर बात की, लेकिन जेसिका लाल मामले के बारे में उनसे मत पूछिए
3:57 PM : हरियाणा के जुलाना से विनेश फोगाट की जीत के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए, भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह ने आरोप लगाया कि वे “कांग्रेस के लिए दुर्भाग्य लेकर आईं”.
सिंह ने कहा, “वे जहां भी जाती हैं, वहां सब कुछ बर्बाद कर देती हैं. दो साल तक उन्होंने कुश्ती को बर्बाद किया. वे कांग्रेस में शामिल हो गईं और उसके लिए दुर्भाग्य लेकर आईं. वे केवल अपनी सीट से जीतीं, लेकिन अपनी पार्टी के लिए दुर्भाग्य लेकर आईं.”
3:50 PM : AICC महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला ने हरियाणा की कैथल सीट से भाजपा के लीला राम के खिलाफ 8,124 वोटों से जीत दर्ज की. हरियाणा में सबसे कम उम्र के उम्मीदवार आदित्य ने विजेता घोषित होने के तुरंत बाद कैथल में रोड शो किया.
उन्होंने कहा, “यह युवा शक्ति की जीत है. यह कैथल की जीत है. मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने इस जीत को संभव बनाया.”
#WATCH | #HaryanaAssemblyElection2024 | Congress leader Aditya Surjewala holds roadshow in Kaithal after being declared winner from the Assembly constituency pic.twitter.com/SkNERVB2j1
— ANI (@ANI) October 8, 2024
03:38 PM : हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, ‘‘मैं राज्य के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं पीएम मोदी को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिनके नेतृत्व में हमने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है.’’
03:20 PM : जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रमुख रविंदर रैना नौशेरा विधानसभा सीट से हारे, NC के सुरिंदर चौधरी 7,819 वोटों के अंतर से जीते.
J-K BJP chief Ravinder Raina loses Nowshera assembly seat, NC's Surinder Choudhary wins by a margin of 7,819 votes
— Press Trust of India (@PTI_News) October 8, 2024
03:05 PM : हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा, ‘मेरे पास जो इनपुट है, उसके अनुसार कांग्रेस को बहुमत मिल रहा है’.
02:48 PM : निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश को चुनाव आयोग की वेबसाइट पर नतीजों के प्रदर्शन पर उनके ज्ञापन पर जवाब दिया.
आयोग ने अपने जवाब में कहा, “नतीजों को अपडेट करने में देरी के आपके बेबुनियाद आरोप को साबित करने के लिए रिकॉर्ड पर कुछ भी नहीं है. आयोग स्पष्ट रूप से गैर-जिम्मेदार, निराधार और अपुष्ट दुर्भावनापूर्ण आख्यानों को गुप्त रूप से विश्वसनीयता प्रदान करने के आपके प्रयास को अस्वीकार करता है…लगभग, सभी निर्वाचन क्षेत्रों में हर पांच मिनट में 25 राउंड अपडेट किए जा रहे हैं, जो मतगणना प्रक्रिया के तेजी से प्रसार की गवाही देता है.”
EC responds to Congress General Secretary in-charge Communications, Jairam Ramesh over his memorandum on the display of results on EC website.
It reads, "…Commission unequivocally rejects your attempt to surreptitiously give credence to irresponsible, unfounded and… pic.twitter.com/jBdJHrTyJn
— ANI (@ANI) October 8, 2024
02:42 PM : जुलाना से कांग्रेस की विजयी उम्मीदवार विनेश फोगाट ने अपना पहला चुनाव जीतने के बाद भविष्य की अपनी योजनाओं के बारे में बात की — क्या वे राजनीति में रहेंगी या कुश्ती में?
उन्होंने कहा, “अब जब मैं यहां आ गई हूं तो यहीं रहूंगी. लोगों ने मुझे अपना प्यार दिया है, मुझे उनके लिए ग्राउंड पर काम करना होगा. दोनों काम एक साथ (राजनीति और कुश्ती) करना संभव नहीं है.”
#WATCH | Jind: Congress' winning candidate from Julana, Vinesh Phogat says, "Now that I have entered here, I will continue here. People have given me their love, I will have to work for them on ground. It is not possible to work on both simultaneously (politics and wrestling)." pic.twitter.com/ThBvEVDuni
— ANI (@ANI) October 8, 2024
यह भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव का सबसे बड़ा सबक है चुनाव में कभी अति आत्मविश्वासी न हों : अरविंद केजरीवाल
02:30 PM : हरियाणा के बवानी खेड़ा निर्वाचन क्षेत्र में 17 में से 12 दौर की मतगणना के बाद कांग्रेस के प्रदीप नरवाल भाजपा के कपूर सिंह से 4,568 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
33-वर्षीय दलित नेता को प्रियंका गांधी की सिफारिश पर बवानी खेड़ा निर्वाचन क्षेत्र से टिकट मिला था.
पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा, “मैं कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई देती हूं. मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी स्थिर सरकार के लिए वोट देने के लिए बधाई देती हूं…अगर यह स्पष्ट जनादेश नहीं होता, तो कोई भी सोच सकता था कि कुछ गड़बड़ हो सकती है…”
#WATCH | Srinagar | PDP chief Mehbooba Mufti says, " I congratulate the leadership of Congress and National Conference for their outstanding performance. I also congratulate the people of Jammu & Kashmir for voting for a stable government…If it was not a clear mandate, then one… pic.twitter.com/ffCBMTSvjn
— ANI (@ANI) October 8, 2024
02:15 PM : कांग्रेस के आदित्य सुरजेवाला ने कैथल सीट से जीत हासिल की.
नेकां के उमर अब्दुल्ला ने बडगाम में 18,485 वोटों से जीत दर्ज की, गांदरबल में वे 8,558 वोटों से आगे चल रहे हैं.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “लोगों ने जनादेश दिया है. लोगों ने साबित कर दिया है कि उन्हें 5 अगस्त का फैसला (अनुच्छेद 370 को हटाना) स्वीकार नहीं है…अभी बहुत कुछ किया जाना है. समस्याओं, बेरोज़गारी को दूर करना है. हमें महंगाई, नशीली दवाओं की समस्या से निपटना है…जीत के साथ कोई एलजी और चार मार्गदर्शक नहीं होंगे…सभी 90 लोग जनता की मुश्किलें दूर करने की कोशिश करेंगे. हम सभी के शुक्रगुज़ार हैं कि लोगों ने चुनाव में हिस्सा लिया…उमर अब्दुल्ला अगले सीएम बनेंगे.”
#WATCH | Srinagar, J&K | National Conference chief Farooq Abdullah says, "People have given their mandate, they have proven that they don't accept the decision that was taken on August 5…Omar Abdullah will be the chief minister." pic.twitter.com/qiTUaFz7zd
— ANI (@ANI) October 8, 2024
01:51 PM : पहलवान से नेता बनी विनेश फोगाट ने हरियाणा के जुलाना निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अपना पहला चुनाव 5,763 वोटों से जीत लिया है.
30-वर्षीय फोगाट, जो कथित यौन उत्पीड़न को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ लड़ने वालों में से एक थीं, ने सत्तारूढ़ भाजपा के योगेश कुमार को चुनौती दी थी.
जम्मू-कश्मीर के डोडा में आप उम्मीदवार मेहराज मलिक भाजपा के गजय सिंह राणा से 4,770 वोटों से आगे. 13वें दौर की मतगणना के बाद मलिक को 22,944, राणा को 18,174 और एनसी के खालिद नजीब सुहरवर्दी को 12,975 वोट मिले.
01:30 PM : जींद में भाजपा के कृष्ण लाल मिड्ढा ने कांग्रेस के महावीर गुप्ता को 15,860 वोटों से हराया.
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता नजीर अहमद खान लगातार चौथी बार गुरेज विधानसभा सीट से जीत गए हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फकीर मोहम्मद खान को 1,132 मतों के अंतर से हराया.
निर्वाचन आयोग के मुताबिक, नज़ीर अहमद खान को 8,378 वोट मिले जबकि उनके भाजपा प्रतिद्वंद्वी को 7,246 वोट मिले.
ठीक नियंत्रण रेखा के समीप स्थित गुरेज जम्मू-कश्मीर का सबसे छोटा निर्वाचन क्षेत्र है और यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित है. घाटी में भाजपा का खाता खोलने की उम्मीद के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यहां एक रैली को संबोधित किया था.
यह भी पढ़ें: सेना पर पथराव करने वाली कश्मीर की ‘जनरेशन’ अब चुनावी समर में हिस्सा लेने को तैयार
01:13 PM : निर्वाचन आयोग ने हरियाणा में पहला नतीजा घोषित किया, कांग्रेस के आफताब अहमद ने नूंह सीट पर इनेलो के ताहिर हुसैन को 46,963 वोटों से हराया.
निर्वाचन आयोग के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा में बीजेपी 90 में से 51 सीटों पर आगे चल रही है. अंबाला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न.
#WATCH | Haryana: BJP workers celebrate in Ambala, as counting continues. As per the latest EC data, the party is leading on 51 of the 90 seats. #HaryanaAssemblyElection2024 pic.twitter.com/TzfChy2lSE
— ANI (@ANI) October 8, 2024
01:02 PM : JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर में अपने आवास पर अपने समर्थकों का अभिवादन करते हुए शक्ति प्रदर्शन करते हुए.
निर्वाचन आयोग के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, जेकेएनसी-कांग्रेस गठबंधन ने Jammu Kashmir में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.
#WATCH | JKNC chief Farooq Abdullah displays a show of strength as he greets his supporters, at his residence in Srinagar.
As per the latest EC data, the JKNC-Congress alliance has crossed the majority mark in the #JammuKashmirElections2024 pic.twitter.com/vdG34WhYVA
— ANI (@ANI) October 8, 2024
यह भी पढ़ें: हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा गढ़ी-सांपला-किलोई में BJP की मंजू हुड्डा से 41,000 वोटों से आगे
12:45 PM : जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने कहा, “यह लोगों की जीत है. उन्हें कांग्रेस-एनसी गठबंधन से उम्मीदें थीं और यह परिणाम उसी का जवाब है.”
VIDEO | J&K Election Result 2024: “This is people's victory. They had expectations with Congress-NC alliance and this result is the response of it,” says Jammu and Kashmir Congress President Tariq Hameed Karra.#JammuAndKashmirElections2024
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/m19Rioq6HK— Press Trust of India (@PTI_News) October 8, 2024
अंबाला कैंट से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने कहा, “हमें यह पता था, इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है…मैं अब भी कहता हूं कि भाजपा अपने दम पर हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाएगी…”
कांग्रेस द्वारा चुनाव आयोग पर सवाल उठाने पर उन्होंने कहा, “कांग्रेस के पास गुस्सा निकालने के अलग-अलग तरीके हैं…यह धीरे-धीरे बढ़ेगा…”
#WATCH | #HaryanaElection | BJP candidate from Ambala Cantt, Anil Vij says, "We knew this, it is no surprise…I still say that BJP will form the govt for the third time in Haryana on its own…"
On Congress questioning EC, he says, "Congress has different ways of venting… pic.twitter.com/uEIHMd3poI
— ANI (@ANI) October 8, 2024
कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा, “कांग्रेस सरकार बनाएगी. वोटों की गिनती के दौर चल रहे हैं. मैं भाजपा से कहना चाहूंगी कि सभी को धैर्य रखना चाहिए. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि डेटा इतनी धीमी गति से क्यों आ रहा है. लोकसभा चुनाव में ऐसा नहीं था. ज़मीनी हकीकत के अनुसार, यह एक करीबी मुकाबला है…”
#WATCH | #HaryanaElections| Delhi: Congress MP Kumari Selja says," Congress will make the government. Rounds of counting of votes are underway. to BJP, I would like to say that everyone should have patience. I can't understand why the data is coming so slowly. It wasn't so in Lok… pic.twitter.com/yJIbZIVead
— ANI (@ANI) October 8, 2024
12:26 PM : कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर, “हरियाणा विधानसभा चुनावों में रुझानों को अपडेट करने में अत्यधिक और अस्वीकार्य देरी” का आरोप लगाया है.
हरियाणा विधानसभा चुनावों के रुझानों को अपडेट करने में असामान्य और अस्वीकार्य देरी पर चुनाव आयोग को मेरा पत्र। https://t.co/okuNjGLN2t
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) October 8, 2024
12:20 PM : निर्वाचन आयोग के रुझानों के अनुसार, 2001 के संसद हमले के दोषी अफज़ल गुरु के भाई एजाज़ गुरु सोपोर विधानसभा क्षेत्र में नोटा से पीछे चल रहे हैं. छह दौर की मतगणना के बाद गुरु को 78 वोट मिले, जबकि 8 राउंड की मतगणना अभी बाकी है.
सोपोर में J&K NC के इरशाद रसूल कार 11,215 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं, जबकि दूसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार मुरसलीन अजिर हैं.
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रमुख तारिक हमीद कर्रा और पार्टी के कार्यकर्ता श्रीनगर स्थित पार्टी कार्यालय में जश्न मनाते हुए.
#WATCH | #JammuKashmirElections2024 | J&K Congress chief Tariq Hameed Karra and workers of the party celebrate at the party office in Srinagar.
As per the latest EC data, JKNC-Congress alliance is leading on 50 of the 90 seats; JKNC is leading on 42 and Congress on 8 seats. pic.twitter.com/0nrvLyJzN0
— ANI (@ANI) October 8, 2024
निर्वाचन आयोग के हालिया आंकड़ों के अनुसार, जेकेएनसी-कांग्रेस गठबंधन 90 में से 50 सीटों पर आगे, जेकेएनसी 42 और कांग्रेस 8 सीटों पर आगे चल रही है.
यह भी पढ़ें: J&K चुनाव विकास के एजेंडे पर लड़ रहा हूं, अपने भाई अफज़ल गुरु के नाम पर नहीं : एजाज़ अहमद
12:05 PM : हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना के रुझानों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस को पीछे छोड़ दिया है जबकि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन बहुमत की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है.
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, दोनों प्रदेशों में विधानसभा चुनावों के लिए जारी मतगणना में यह कांग्रेस और भाजपा के लिए मिश्रित परिणाम है. भाजपा जम्मू-कश्मीर में हार की ओर बढ़ रही है, लेकिन सुबह के रुझानों में पिछड़ने के बाद वह हरियाणा में कांटे की टक्कर में कांग्रेस से आगे निकल गई है.
हरियाणा में लगातार तीसरी बार जीत की उम्मीद कर रही भाजपा 90 विधानसभा सीट में से 47 पर आगे है जो बहुमत के आंकड़े से अधिक है. शुरुआती रुझानों में आगे रही कांग्रेस अब 36 सीट पर आगे है.
हरियाणा में मतगणना शुरू होने के करीब तीन घंटे बाद पूर्वाह्न 11 बजे भाजपा को 38.7 प्रतिशत वोट मिले जबकि कांग्रेस को 40.5 प्रतिशत वोट मिले हैं.
11:40 AM : निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के रुझानों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई के प्रमुख रविंदर रैना नौशेरा विधानसभा सीट पर पीछे हैं, जबकि पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस उम्मीदवार तारा चंद छम्ब सीट पर अपने प्रतिद्वंद्वियों से पीछे हैं.
कांग्रेस की जम्मू कश्मीर इकाई के पूर्व प्रमुख विकार रसूल वानी भी बनिहाल सीट पर पीछे हैं. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर उपलब्ध रुझानों के अनुसार रैना को 5,142 मत मिले हैं और वह नेशनल कॉन्फ्रेंस के सुरिंदर चौधरी से 7,721 मतों से पीछे हैं.
बनिहाल क्षेत्र में, कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर प्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्ष विकार रसूल वानी नेकां उम्मीदवार सज्जाद शाहीन से पीछे हैं, जिन्हें 15,809 वोट मिले हैं. वानी को 9,885 वोट मिले हैं.
11:20 AM : हरियाणा के जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और पहलवान विनेश फोगाट शुरुआती रुझानों में बढ़त बनाए हुए हैं.
फोगाट ने अपने व्यस्त अभियान कार्यक्रम के दौरान दिप्रिंट को दिए इंटरव्यू में कहा था, “भाजपा किसी को भी देशद्रोही या मुसलमान बताकर यह कहने में माहिर है कि वे अपने देश से प्यार नहीं करते या उन्हें कांग्रेस से जुड़े होने का आरोप लगाकर सच्चाई को दबा देती है, लेकिन हम अदालत के जरिए देश के सामने सच्चाई लाएंगे.”
यह भी पढ़ें: पहलवान विनेश फोगाट ने कहा — ‘कोर्ट में लड़ाई रहेगी जारी’, बृजभूषण को जेल भेजने की PM की नीयत नहीं
11:05 AM : शुरुआती रुझानों में हरियाणा में बीजेपी और J&K में NC-कांग्रेस को बहुमत
सान्या ढींगरा, सुशील मानव समाजशास्त्री सुरिंदर जोधका के साथ शुरुआती रुझानों को समझिए
10:50 AM : हरियाणा में भाजपा की बढ़त के रुझानों पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने क्या कहा, “कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है. अभी दो-तीन राउंड की मतगणना पूरी हुई है, खबरें बता रही हैं कि कांग्रेस को बहुमत मिलेगा.”
VIDEO | Here's what senior Congress leader Bhupinder Singh Hooda (@BhupinderShooda) said on trends suggesting lead for BJP in Haryana.
"The Congress is going to form government. Only two-three rounds of counting has completed, reports suggest that Congress will get majority."… pic.twitter.com/zs4SfNC4B3
— Press Trust of India (@PTI_News) October 8, 2024
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, अंबाला कैंट से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज 2/16 राउंड की मतगणना के बाद 1199 मतों से पीछे चल रहे हैं.
विज ने कहा, “जो लोग भूपेंद्र हुड्डा की हार चाहते थे, वही (शुरुआती रुझानों का) जश्न मना रहे हैं…जैसे-जैसे दिन बीतेगा, भाजपा और भी सीटों पर आगे बढ़ेगी.”
VIDEO | Haryana Election Results 2024: "Those who wanted Bhupinder Hooda to lose are the ones celebrating (early trends)… BJP will lead on even more seats as the day progresses," says BJP leader Anil Vij (@anilvijminister).#HaryanaElectionResult2024#HaryanaElections2024 pic.twitter.com/MAJGe5y8lJ
— Press Trust of India (@PTI_News) October 8, 2024
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझानों पर राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, “आखिरकार जीत कांग्रेस की होगी, कांग्रेस सरकार बनाएगी…यह विचारधारा की लड़ाई है…”
#WATCH | Jodhpur: On Haryana and J&K Assembly election result trends, Former Rajasthan CM and Congress leader Ashok Gehlot says, " Ultimate victory will be of Congress, Congress will form the govt…this is the fight of ideology…" pic.twitter.com/wwXGX7fKwW
— ANI (@ANI) October 8, 2024
10:25 AM : निर्वाचन आयोग के मुताबिक, रुझानों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस 39 सीटों पर, भाजपा 28 सीटों पर, कांग्रेस 8 सीटों पर, पीडीपी 4 सीटों पर आगे चल रही है.
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध शुरुआती रुझानों के अनुसार, जबकि आठ सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे हैं.
बहुजन समाज पार्टी (बसपा), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), पीपुल्स कॉन्फ्रेंस और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) ने भी एक-एक सीट पर बढ़त बनाई है.
शुरुआती रुझानों में बढ़त बनाने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में नेकां उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव गुलाम अहमद मीर और माकपा नेता एम वाई तारिगामी तथा भाजपा के पूर्व मंत्री शाम लाल शर्मा तथा देवेन्द्र सिंह राणा शामिल हैं.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना नौशेरा निर्वाचन क्षेत्र से नेकां के अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी सुरिंदर चौधरी से 2,797 वोटों से पीछे हैं.
10:15 AM : कांग्रेस ने शुरुआती रुझानों में 90-सदस्यीय विधानसभा में 45 सीट का बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. यह शुरुआती रुझान हैं और मतों की गिनती होने पर ही तस्वीर स्पष्ट हो पाएगी.
निर्वाचन आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा 5,082 मतों से आगे हैं.
भाजपा नेता अनिल विज अपनी अंबाला कैंट सीट से आगे हैं.
इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) के नेता अभय सिंह चौटाला अपनी ऐलनाबाद सीट से आगे चल रहे हैं.
शुरुआती रुझानों के अनुसार, कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला कैथल सीट पर अपने प्रतिद्वंद्वी से आगे हैं.
AAP की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा, ‘‘ये सिर्फ शुरुआती रुझान हैं…AAP को यहां भी अच्छा वोट शेयर मिलेगा. AAP के हर कार्यकर्ता ने कड़ी मेहनत की है. हमारे पास फंड नहीं था. हमारे नेता जेल में थे, लेकिन ऐसी कठिन परिस्थितियों के बावजूद हमने मजबूती से चुनाव लड़ा…बीजेपी का बाहर होना तय है.’’
#WATCH | #HaryanaElections | Delhi: AAP Haryana president Sushil Gupta says, "These are just initial trends…AAP will also get a good vote share here. Every worker of AAP worked hard. We didn't have funds. Our leaders were jailed but despite such tough situations, we contested… pic.twitter.com/fh9PCPbdMc
— ANI (@ANI) October 8, 2024
हालांकि, आम आदमी पार्टी हरियाणा में अभी तक खाता नहीं खोल पाई है.
09:53 AM : हरियाणा में बीजेपी 46 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 37 सीटों पर आगे हैं. वहीं, पिछली सरकार के साथ गठबंधन करने वाली दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का खाता तक नहीं खुल पाया है — न्यूज़18
यह भी पढ़ें: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले मोदी की 10 से घटकर सिर्फ 4 रैलियां, 2014 से 2024 तक क्या बदल गया है
09:47 AM : कुरुक्षेत्र जिले में लाडवा सीट से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आगे हैं, जबकि रोहतक जिले के गढ़ी सांपला-किलोई निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे हैं.
कई ‘एग्जिट पोल’ (चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों) ने हरियाणा में कांग्रेस की जीत का अनुमान लगाया है. हालांकि, भाजपा ने दावा किया है कि वह राज्य में लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटेगी. हरियाणा में 67.90 प्रतिशत मतदान हुआ है.
09:35 AM : जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला बडगाम और गांदरबल दोनों सीट पर आगे चल रहे हैं. हरियाणा में कांग्रेस की विनेश फोगाट
09:30 AM : दिप्रिंट के संपादकों और रिपोर्टरों की टीम द्वारा हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के 2024 विधानसभा चुनाव के नतीजों का विश्लेषण.
09:10 AM: बारामूला के सांसद इंजीनियर रशीद ने कहा, “मैं खुद चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, हमने कुछ निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में उतारे हैं. मेरा अनुरोध है कि जो भी पार्टी सरकार बनाए, उसे लोगों की बात सुननी चाहिए और वास्तविक मुद्दों पर काम करना चाहिए.”
यह भी पढ़ें: ‘PM मोदी और शाह निर्वाचित सांसद को आतंकवादी की तरह पेश कर रहे हैं’ : बारामूला के MP इंजीनियर राशिद
08:55: शुरुआती रुझानों में हरियाणा में कांग्रेस को 57 सीटों पर बढ़त और बीजेपी 22 सीटों पर आगे और निर्दलीय उम्मीदवार 8 सीटों पर आगे. वहीं, जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस में 35 सीटों पर आगे, बीजेपी 29 सीटों पर आगे और निर्दलीय 12 सीटों पर आगे चल रहे हैं — न्यूज़18
08:47: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, ‘‘हमें पूरा भरोसा है कि आज पूरे दिन हमें लड्डू और जलेबी खाने को मिलेगी, हम प्रधानमंत्री मोदी को भी जलेबी भेजने वाले हैं…हमें पूरा भरोसा है कि हम जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं.’’
पीडीपी के साथ संभावित गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष ने कहा, ‘‘न तो हमने उनसे कोई समर्थन मांगा है और न ही हमें कोई समर्थन मिला है…परिणाम आने दीजिए. पता नहीं हम इतने बेचैन क्यों हैं, परिणाम आने दीजिए, अभी किसी के पास संख्या नहीं है…अभी हमें (उनके समर्थन की) ज़रूरत नहीं है…परिणाम आने के बाद हम विश्लेषण करेंगे…’’
8:30 AM: हरियाणा में शुरुआती रुझानों के अनुसार, कांग्रेस 40 से ज़्यादा सीटों पर भाजपा से आगे चल रही है. इस बीच, जम्मू और कश्मीर में दोनों पार्टियां कड़ी टक्कर में हैं, जहां कांग्रेस 30 से ज़्यादा सीटों पर आगे चल रही है, जबकि भाजपा 20 से ज़्यादा सीटों पर आगे चल रही है — CNN News 18
हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘मुझे पूरा भरोसा है कि भाजपा तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाएगी…कांग्रेस सत्ता के लिए काम करती है, भाजपा सेवा के लिए काम करती है.’’
08:15 AM: जम्मू और कश्मीर में सरकार गठन के लिए संभावित बदलावों और संयोजनों पर अटकलों के बीच, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को सकारात्मक परिणाम की उम्मीद जताई.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने सभी सहयोगियों और सहयोगियों को आज के लिए शुभकामनाएं देता हूं. हमने अच्छी लड़ाई लड़ी है और अब, इंशाअल्लाह, परिणाम उसी को दर्शाएंगे.’’
08:00 AM: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की 90-सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है.
#WATCH | Haryana: Visuals from a counting centre in Bhiwani.#HaryanaElections pic.twitter.com/6T9utZQmRQ
— ANI (@ANI) October 8, 2024
07:45 AM: जम्मू-कश्मीर में इतनी उत्सुकता से चुनाव पहली बार हो रहे हैं: 10 वर्षों में पहला चुनाव, स्थापित राजनीतिक दलों को कई स्वतंत्र उम्मीदवारों के खिलाफ खड़ा किया जा रहा है, जिन्हें प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी जैसे संगठनों का समर्थन प्राप्त है; इंजीनियर अब्दुल रशीद का प्रवेश; और महबूबा मुफ्ती जैसे दिग्गजों की अनुपस्थिति. पढ़ें नीलम पाण्डेय की यह रिपोर्ट
07:30 AM: मतगणना से पहले, जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रमुख और नौशेरा विधानसभा से उम्मीदवार रविंदर रैना ने जताया जीत का आत्मविश्वास.
रैना ने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि भाजपा और उसके समर्थक दल पूर्ण बहुमत के साथ चुनाव जीतेंगे…हम 30-35 सीटें जीतेंगे.’’
07:00 AM: हरियाणा की 90-सीटों के लिए मतदान 5 अक्टूबर को एक चरण में हुआ था, जबकि जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए 18 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच तीन चरणों में मतदान हुआ था.
यह भी पढ़ें: हरियाणा की दीवारों पर लगे पोस्टर में मोदी की फोटो सबसे पहले तो है, मगर छोटी है