scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमराजनीतिचुनाव नतीजों को कांग्रेस ने बताया आशाओं के विपरीत, UP में नहीं दिखा प्रियंका गांधी का असर

चुनाव नतीजों को कांग्रेस ने बताया आशाओं के विपरीत, UP में नहीं दिखा प्रियंका गांधी का असर

पंजाब में कांग्रेस अपनी सत्ता नहीं बचा पाई. यहां तक कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दोनों सीटों से चुनाव हार गए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस के अच्छा प्रदर्शन न करने पर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी इस जनादेश से सबक लेगी.

राहुल गांधी ने कहा कि हम देश के लोगों के हित में काम करते रहेंगे.

ट्वीट कर उन्होंने कहा, ‘जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करते हैं. जो लोग जीते हैं उन्हें शुभकामनाएं. सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवियों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए बधाई.’

राहुल गांधी ने कहा, ‘हम इससे सबक लेंगे और भारत के लोगों के हित में काम करते रहेंगे.’


यह भी पढ़ें: UP, पंजाब और उत्तराखंड में मायावती की BSP की करारी हार, अस्तित्व बचाने का संकट


कांग्रेस की आशाओं से विपरीत हैं नतीजे: सुरजेवाला

कांग्रेस नेता और प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पांच राज्यों में चुनाव परिणाम कांग्रेस की आशाओं के विपरीत रहें.

उन्होंने कहा, ‘हमें उत्तराखंड, गोवा और पंजाब में बेहतर परिणामों की उम्मीद थीं लेकिन, हम स्वीकार करते हैं कि हम लोगों का आशीर्वाद पाने में असफल रहें.’

सुरजेवाला ने कहा कि हमारे लिए सीख है कि हमें धरातल पर और मेहनत करने की जरूरत है.

उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में हम कांग्रेस को पुनर्जीवित करने में तो सफल रहें लेकिन, हम उस जनमत को सीटों में नहीं बदल पाए. हम उत्तराखंड और गोवा में बेहतर चुनाव तो लड़े लेकिन, जनता का मन नहीं जीत पाए और विजय के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए.’

सुरजेवाला ने बताया कि नतीजों को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाकर हार के कारणों पर मंथन करेंगी.

उत्तराखंड में कांग्रेस के प्रदर्शन पर हरीश रावत ने कहा कि हमें जनता ने विपक्ष के रूप में भूमिका का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि कैंपेन कमेटी का चैयरमेन होने के नाते मैं हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं.

गोवा में कांग्रेस के चुनाव प्रभारी पी चिंदबरम ने पार्टी के प्रदर्शन पर कहा कि हम गोवा के लोगों के जनादेश को स्वीकार करते हैं.

उन्होंने कहा, ‘हम कई बाधाओं के बावजूद बहादुरी से लड़े. लोगों ने भाजपा को वोट दिया है. कई विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस काफी कम मार्जिन से हारी है.’


यह भी पढ़ें: ‘पंजाब के नतीजों ने बता दिया केजरीवाल आतंकवादी नहीं’, AAP प्रमुख ने कहा- अब पूरे देश में इंकलाब होगा


कांग्रेस ने पंजाब में गंवाई सत्ता, यूपी में काफी खराब प्रदर्शन

पंजाब में कांग्रेस अपनी सत्ता नहीं बचा पाई. यहां तक कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दोनों सीटों से चुनाव हार गए हैं.

वहीं उत्तर प्रदेश में पार्टी सिर्फ 2 सीटों पर आगे चल रही है. राज्य में प्रियंका गांधी का जादू नहीं चल पाया और न ही पार्टी की अपील पर जनता ने विश्वास किया.

उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भी उसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है.

पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अभी तक 11 सीटें जीती हैं वहीं 7 सीटों पर आगे चल रही है.

उत्तराखंड में कांग्रेस ने 19 सीटों पर आगे है. राज्य में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत की तरफ बढ़ रही है. वहीं
मणिपुर में कांग्रेस सिर्फ चार सीटों पर आगे चल रही है.


यह भी पढ़ें: 25 सालों बाद कांग्रेस का पंजाब विधानसभा चुनाव में सबसे खराब प्रदर्शन, अंदरूनी कलह से पहुंचा पार्टी को नुकसान


 

share & View comments