scorecardresearch
Sunday, 8 December, 2024
होमराजनीतिनिर्वाचन आयोग आज करेगा पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा

निर्वाचन आयोग आज करेगा पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा

आज दोपहर 12 बजे निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना की विधानसभा चनाव के लिए तारीखों का ऐलान किया जाएगा.

Text Size:

नई दिल्ली: आज दोपहर 12 बजे निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना की विधानसभा चनाव के लिए तारीखों का ऐलान किया जाएगा.

मध्य प्रदेश में, राज्य 230 विधानसभा क्षेत्रों से विधायकों का चुनाव करेगा. 2018 के चुनावों में, कांग्रेस ने 41.5 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 114 सीटें जीतीं, जबकि भाजपा दूसरे स्थान पर रही और 109 सीटें जीतने में सफल रही. उसका वोट शेयर 41.6 फीसदी था. हालांकि, 2020 में, ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व वाले एक गुट के कुछ विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस सरकार ने बहुमत खो दिया, जो बाद में भाजपा में शामिल हो गए. इसके बाद राज्य में बीजेपी की सरकार बनी और शिवराज सिंह चौहान दोबारा मुख्यमंत्री बने.

200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के पास बहुमत है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं. राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव दिसंबर 2018 में हुआ था, जब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. कांग्रेस 99 सीटें जीतने में कामयाब रही और बहुमत के आंकड़े से एक सीट कम रह गई. हालांकि, 39.8 प्रतिशत वोट शेयर के साथ, कांग्रेस ने बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन और स्वतंत्र विधायकों के समर्थन के बाद राज्य सरकार बनाई. बीजेपी 73 सीटें हासिल करने में कामयाब रही और उसका वोट शेयर 39.3 फीसदी रहा.

तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा, सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है. 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में, बीआरएस 119 में से 88 सीटें जीतने में कामयाब रही थी और उसका वोट शेयर 47.4 प्रतिशत था. कांग्रेस 19 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही. उसका वोट शेयर 28.7 फीसदी था.

छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस 90 में से 68 सीटें जीतने में कामयाब रही. पार्टी को 43.9 प्रतिशत वोट शेयर हासिल हुआ. बीजेपी ने 15 सीटें जीतीं और 33.6 फीसदी वोट शेयर हासिल करने में कामयाब रही.

मिजोरम की 40 सीटों वाली विधानसभा में मिजो नेशनल फ्रंट 37.8 फीसदी वोट शेयर के साथ 26 सीटें जीतने में कामयाब रही. कांग्रेस ने 5 सीटें हासिल कीं और बीजेपी ने एक सीट जीती. ज़ोरमथांगा राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री हैं.


यह भी पढ़ें: ‘PM देश में लागू कराए हमारी योजनाएं’, CM गहलोत बोले- 5 साल में राज्य की GDP 6 लाख करोड़ रुपए बढ़ी


 

share & View comments