scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमराजनीतिप्रियंका गांधी और केजरीवाल को चुनाव आयोग का नोटिस, BJP ने लगाया PM मोदी की छवि खराब करने का आरोप

प्रियंका गांधी और केजरीवाल को चुनाव आयोग का नोटिस, BJP ने लगाया PM मोदी की छवि खराब करने का आरोप

चुनाव आयोग ने प्रियंका गांधी और केजरीवाल से 16 नवंबर तक बयान देने को कहा है कि उनके खिलाफ उचित कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए.

Text Size:

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने पीएम मोदी के खिलाफ ‘अनवेरिफाइड’ बयान के लिए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया.

चुनाव आयोग ने भाजपा द्वारा की गई शिकायत पर कार्रवाई की, जिसके अनुसार वाड्रा ने हाल ही में मध्य प्रदेश में एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ “झूठे” और “अपुष्ट” बयान दिए थे.

चुनाव आयोग ने गांधी से 16 नवंबर तक बयान देने को कहा है कि एमसीसी के उल्लंघन के साथ-साथ चुनाव और दंडात्मक कानूनों के प्रावधानों के लिए उनके खिलाफ उचित कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए.

बता दें कि चुनाव आयोग ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जब भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि मध्य प्रदेश के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंध में असत्यापित और गलत बयान दिए थे. साथ ही जनता को गुमराह करने और पीएम की छवि खराब करने की कोशिश की.

बता दें कि इसके साथ ही चुनाव आयोग (EC) ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को भी नोटिस जारी किया है, जब बीजेपी ने EC से शिकायत की थी कि पार्टी के आधिकारिक हैंडल पर पोस्ट किए गए दो ट्वीट्स में कथित तौर पर पीएम मोदी को अपमानजनक, तरीके से चित्रित किया गया है.

चुनाव आयोग ने कहा कि “पोस्ट प्रथम दृष्टया एमसीसी (आदर्श आचार संहिता) के साथ-साथ चुनाव और दंडात्मक कानूनों के प्रावधानों का उल्लंघन करते हैं. केजरीवाल को 16 नवंबर तक बयान को स्पष्ट करने के लिए कहा गया है.”


यह भी पढ़ें: ‘MP में कांग्रेस पार्टी का तूफ़ान आने वाला है’, राहुल गांधी ने राज्य में 150 सीटें जीतने का जताया भरोसा


 

share & View comments