scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिचुनाव आयोग ने ट्विटर से कपिल मिश्रा के ट्वीट को हटाने का दिया आदेश, सिसोदिया बोले- 'जीतेगा भारत'

चुनाव आयोग ने ट्विटर से कपिल मिश्रा के ट्वीट को हटाने का दिया आदेश, सिसोदिया बोले- ‘जीतेगा भारत’

चुनाव आयोग ने ट्विटर से कपिल मिश्रा के भारत-पाकिस्तान के इस ट्वीट को हटाने के लिए कहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी से मॉडल टाउन से चुनाव लड़ने जा रहे प्रत्याशी कपिल मिश्रा के ट्वीट को चुनाव आयोग ने हटाने का आदेश दिया है. कपिल मिश्रा ने विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र ट्वीट किया ‘8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा’ जिसे चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया है. चुनाव आयोग ने ट्विटर से इस ट्वीट को हटाने के लिए कहा है.

23 जनवरी को भाजपा के प्रत्याशी कपिल मिश्रा के इस ट्वीट के बाद पूरे दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहे. वहीं कांग्रेस पार्टी ने इसकी आलोचना करते हुए कहा दिल्ली विधानसभा चुनाव को भारत और पाकिस्तान के बीच ‘मुकाबला’ करार देना और विपक्ष की तुलना ‘पाकिस्तान’ से करना ‘अस्मिता’ के खिलाफ है.

जबकि आप पार्टी के नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ’11 तारीख को जीतेगा तो भारत ही.’ मनीष ने ये बयान एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान कही है. सिसोदिया ने कहा कि आठ फरवरी को चुनाव हैं और 11 को नतीजे आएंगे और एक भारतीय होने के नाते मुझे गर्व है. मैं कहना चाहता हूं कि 11 तारीख को जीतेगा भारत ही, ये उन्हें तय करना है कि क्या वो पाकिस्तान बनेंगे.

कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमारे शत्रुओं, एक पड़ोसी देश, जो हम पर आतंकवाद का आक्रमण करता है, उससे एक गणतांत्रिक-लोकतांत्रिक विपक्ष की बराबरी करना भारत की अस्मिता के विरुद्ध है.’

पिछले एक महीने से अधिक समय से दिल्ली के शाहीन बाग और अन्य स्थानों पर संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों की पृष्ठभूमि में भाजपा के नेता कपिल मिश्रा ने अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव को भारत पाकिस्तान के बीच मुकाबले जैसा करार दिया है .

अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री रह चुके कपिल मिश्रा दिल्ली के मॉडल टाउन से भाजपा उम्मीदवार हैं .

एक के बाद एक ट्वीट करते हुए कपिल मिश्रा ने दावा किया, ‘आठ फरवरी को दिल्ली में भारत बनाम पाकिस्तान होगा . 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा .’

share & View comments