scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमराजनीतिममता भवानीपुर उपचुनाव में जीत के करीब- समर्थकों का किया अभिवादन, EC का जश्न पर रोक के निर्देश

ममता भवानीपुर उपचुनाव में जीत के करीब- समर्थकों का किया अभिवादन, EC का जश्न पर रोक के निर्देश

आयोग ने यह पत्र तब लिखा है जब भवानीपुर उपचुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भारी बढ़त हासिल होने का जश्न मनाने के लिए तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने लगे.

Text Size:

कोलकाता: निर्वाचन आयोग ने रविवार दोपहर को पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव एच के द्विवेदी को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि हिंसा की आशंका के बीच राज्य में चुनाव नतीजों पर कोई जश्न समारोह न किया जाए. टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी आखिरी राउंड की गिनती में भाजपा प्रत्याशी प्रियंका टिबरवाल से 58,389 मतों से आगे चल रही हैं.

निर्वाचन आयोग ने एक पत्र में कहा कि राज्य सरकार पर्याप्त कदम उठाए गए ताकि चुनाव के बाद हिंसा न हो.

आयोग के सचिव राकेश कुमार ने पत्र में कहा, ‘पश्चिम बंगाल में विधानसभा उपचुनाव के लिए चल रही मतगणना के दौरान या बाद में कोई भी जश्न समारोह/जुलूस को अनुमति नहीं दी जाएगी. यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई की जाए कि आयोग के निर्देश का सख्ती से पालन किया जाए जबकि महामारी के मद्देनजर पहले से ही इन सभी गतिविधियों पर रोक लगायी गयी है. साथ ही राज्य सरकार पर्याप्त कदम उठाए ताकि चुनाव के बाद कोई हिंसा न हो.’

निर्वाचन आयोग ने द्विवेदी से निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा है.

आयोग ने यह पत्र तब लिखा है जब भवानीपुर उपचुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भारी बढ़त हासिल होने का जश्न मनाने के लिए तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने लगे. जांगीपुर और समसेरगंज विधानसभा सीटों पर भी पार्टी के उम्मीदवार अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे हैं.

भवानीपुर सीट से बनर्जी की प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी की प्रियंका टिबरेवाल ने शनिवार रात को कलकत्ता उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल को पत्र लिखकर उनसे चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद हिंसा की किसी तरह की घटना को रोकने के लिए एहतियातन कदम उठाने का पुलिस को आदेश देने का अनुरोध किया था.

share & View comments