नई दिल्ली: आप नेता अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद, दिल्ली पुलिस ने बुधवार को कहा कि वे चुनाव प्रचार कर रहे थे और राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनावों के लिए लागू आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन कर रहे थे.
दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त (DCP) रवि कुमार सिंह ने बताया, “हमें जानकारी मिली कि चुनाव प्रचार किया जा रहा है और एमसीसी का उल्लंघन हो रहा है. जांच में यह सही पाया गया. इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.”
इसके अलावा, डीसीपी ने बताया कि दिल्ली सरकार के दो कर्मचारियों से पांच लाख रुपये नकद जब्त किए गए.
डीसीपी सिंह ने कहा,”हमें कल एक अलग शिकायत मिली थी कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया. उन्हें फ्लाइंग स्क्वाड टीम (एफएसटी) को सौंप दिया गया और पूछताछ की जा रही है… एफएसटी ने उनके पास से पांच लाख रुपए नकद बरामद किए. दोनों दिल्ली सरकार में मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के रूप में कार्यरत हैं. आगे की जांच जारी है.”
पुलिस ने यह कार्रवाई तब की जब एक वीडियो सामने आया, जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) के नेता को चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद अपने समर्थकों के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र ओखला में घूमते हुए कथित रूप से देखा गया.
डीसीपी दक्षिण-पूर्व दिल्ली ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर आधिकारिक हैंडल से पोस्ट किया, “इस मामले में अमानतुल्लाह के खिलाफ पुलिस स्टेशन जामिया नगर में एफआईआर नंबर 95/25 धारा 223/3/5 BNS और 126 RP अधिनियम के तहत दर्ज की गई है.”
इस बीच, बुधवार सुबह दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों और तमिलनाडु व उत्तर प्रदेश की एक-एक विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ. मतदान सुबह 7:00 बजे से जारी है.
चुनाव आयोग के अनुसार, दिल्ली विधानसभा चुनावों के पहले चरण में सुबह 9:00 बजे तक राष्ट्रीय राजधानी में 8.10% मतदान दर्ज किया गया, जो धीमी गति से आगे बढ़ रहा है.
दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले में 10.70% मतदान दर्ज किया गया, जो अब तक सबसे अधिक है, जबकि दक्षिण-पश्चिम जिले में 9.34% मतदान हुआ.
नई दिल्ली जिले में सबसे कम 6.51% मतदान दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: जो युद्ध भारत के मतलब का नहीं उसमें शामिल होने का दबाव डालने का किसी को हक़ नहीं