नई दिल्ली: बुधवार को शिवसेना के बागी विधायक गुजरात के सूरत से असम पहुंच गए हैं. सभी विधायक गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में ठहरेंगे.
#WATCH Gujarat | Shiv Sena's Eknath Shinde seen with party MLAs at a Surat hotel, yesterday, June 21
As of now, Shinde, as per his claim, is with at least 40 MLAs who are camping in Guwahati, Assam pic.twitter.com/yvYI4rXbhJ
— ANI (@ANI) June 22, 2022
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और बगावती तेवर अपनाने वाले शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे ने दावा किया कि पार्टी के 40 विधायक असम पहुंच गए हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि वे बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व को आगे तक लेकर जाएंगे.
गौरतलब है कि शिंदे पार्टी के अन्य विधायकों के साथ महाराष्ट्र विधान परिषद (एमएलसी) चुनावों में क्रॉस वोटिंग के बाद गुजरात के सूरत में एक होटल में ठहरे थे. शिंदे का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अटकलें लगाई जा रही हैं कि शिंदे अन्य विधायकों के साथ महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार को गिराने के लिए बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
शिंदे ने गुवाहाटी पहुंचने के बाद कहा, ‘शिवसेना के 40 विधायक यहां पहुंच गए हैं. हम बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व को आगे बढ़ाएंगे.’
गुवाहाटी एयरपोर्ट पर बीजेपी के विधायक सुशांत बोरगोहेन और सांसद पल्लब लोचन दास ने शिवसेना विधायकों का स्वागत किया.
बोरगोहेन ने कहा कि मैं उन्हें यहां रिसीव करने आया था. कितने विधायक आए हैं, यह मैंने नहीं गिना. मैं यहां निजी संबंधों के लिए आया हूं. उन्होंने किसी कार्यक्रम का खुलासा नहीं किया है.
हालांकि गुवाहाटी के लिए रवाना होने से पहले सूरत में शिंदे ने कहा था कि उन्होंने शिवसेना को नहीं छोड़ा है.
मंगलवार रात का सूरत के एक होटल के अंदर का विधायकों का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वे सभी शिंदे के साथ डेरा डाले हुए नजर आ रहे हैं.
#WATCH Gujarat | Last night's visuals from inside a hotel in Surat where Shiv Sena MLAs were camping with party leader Eknath Shinde until they moved to Guwahati in Assam, today pic.twitter.com/UWQrAAyhvA
— ANI (@ANI) June 22, 2022
यह महाराष्ट्र की राजनीति में यह हलचल एमएलसी चुनावों में संदिग्ध क्रॉस-वोटिंग के बाद सामने आई है, जिसमें बीजेपी ने एमवीए गठबंधन सरकार को एक बड़ा झटका देने की कोशिश की है.
सोमवार को हुए एमएलसी चुनावों में एनसीपी और शिवसेना ने दो-दो सीटें जीतीं थीं जबकि कांग्रेस विधान परिषद की कुल 10 सीटों में से एक सीट पर कब्जा करने में सफल रही.
एमएलसी चुनाव के बाद शिंदे शिवसेना के कुछ अन्य विधायकों के साथ सूरत के ली मेरिडियन होटल में ठहरने के लिए चले गए थे. वहीं, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी मिलिंद नार्वेकर और रवींद्र फाटक वाले शिवसेना प्रतिनिधिमंडल ने भी सूरत में शिंदे और पार्टी के अन्य विधायकों से मुलाकात की थी.
शिवसेना सांसद संजय राउत ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि एमवीए सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने आगे कहा था कि शिवसेना के कुछ विधायक और एकनाथ शिंदे उनकी ‘पहुंच से बाहर’ हो गए हैं.
यह भी पढ़ें : टूटे सपने, कमजोर मनोबल, पारिवारिक दबाव—बिहार में सेना में जाने के इच्छुक तमाम युवा अग्निपथ-विरोधी क्यों हैं?