scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिED ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को किया गिरफ्तार, सिसोदिया बोले- मामला फर्जी

ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को किया गिरफ्तार, सिसोदिया बोले- मामला फर्जी

सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि, 'सत्येंद्र जैन के ख़िलाफ़ 8 साल से एक फ़र्ज़ी केस चलाया जा रहा है. अभी तक कई बार ED बुला चुकी है.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोलकाता स्थित कंपनी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोमवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

वहीं दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन गिरफ्तारी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कड़ी प्रतिक्रिया जताई है. सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि, ‘सत्येंद्र जैन के ख़िलाफ़ 8 साल से एक फ़र्ज़ी केस चलाया जा रहा है. अभी तक कई बार ED बुला चुकी है. बीच में कई साल ED ने बुलाना भी बंद कर दिया था क्योंकि उन्हें कुछ मिला ही नहीं. अब फिर शुरू कर दिया क्योंकि सत्येंद्र जैन हिमाचल प्रदेश के इलेक्शन इंचार्ज हैं.’

सिसोदिया ने कहा कि, ‘हिमाचल में भाजपा बुरी तरह से हार रही है. इसीलिए सत्येंद्र जैन को आज गिरफ़्तार किया गया है ताकि वो हिमाचल न जा सकें. वे कुछ दिनों में छूट जाएंगे क्योंकि केस बिलकुल फ़र्ज़ी है. उन्हें कुछ दिनों में रिहा कर दिया जाएगा क्योंकि मामला फर्जी है.

आप नेता संजय सिंह ने भाजपा पर बोला हमला

आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के लेकर भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, ‘सत्येंद्र जैन जैसे ही हिमाचल प्रदेश के इनचार्ज बनाए जाते हैं वैसे ही भारतीय जनता पार्टी के पेट में दर्द हो जाता है. भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश में चुनाव हार रही है इसलिए उनकी फर्ज़ी मामले में गिरफ़्तारी की गई है.’

उन्होंने कहा, ‘प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 8 साल पुराने एक फर्ज़ी मामले में सत्येंद्र जैन को गिरफ़्तार किया है. इस मामले में वे 7 बार ED के सामने पेश हो चुके हैं. CBI ने भी उनको इस मामले में क्लीन चिट दी है.’

संजय सिंह ने सवाल किया कि, ‘उनको 8 साल से गिरफ़्तारी की याद नहीं आई? ऐसी बड़ी एजेंसी ED-ED चिल्लाते रहते हो. ऐसी जांच एजेंसी को बंद कर देना चाहिए जो 8 साल में एक मामले का निपटारा न कर सके. BJP हिमचाल प्रदेश हार रही है तब आप गिरफ़्तारी कर रहे हो, AAP को बदनाम करने के लिए ड्रामा-नौटंकी कर रहे हो.’

भाजपा ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

वहीं दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने ट्वीट किया है, ‘ भ्रष्टाचार के मामले में CM @ArvindKejriwal के करीबी @SatyendarJain को ED ने किया गिरफ्तार! ईमानदारी का राग अलापने वाले केजरीवाल बताएं कि इन्हें कब बर्खास्त करेंगे, कितनी देर में करेंगे और अभी तक चुप क्यों हैं? दिल्ली की जनता जवाब चाहती है.’

एजेंसी ने ये कहा था

वहीं एजेंसी ने पिछले महीने कहा था कि जैन के परिवार और जैन से संबंधित कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति को उनके खिलाफ एक धनशोधन मामले की जांच के तहत अस्थायी रूप से कुर्क कर लिया गया है.

अधिकारियों ने कहा कि मंत्री को धनशोधन (निवारण) अधिनियम की आपराधिक धाराओं के तहत हिरासत में लिया गया है.

जैन (57) अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य, उद्योग, बिजली, गृह, शहरी विकास और जल मंत्री हैं.

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने हैं और आम आदमी पार्टी (आप) इस साल की शुरुआत में पंजाब में अपनी शानदार जीत के बाद राज्य में पैठ बनाने की कोशिश कर रही है.

share & View comments