scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिECI ने मणिपुर में चुनाव की तारीख में किया बदलाव, अब 28 फरवरी और 5 मार्च को होगा मतदान

ECI ने मणिपुर में चुनाव की तारीख में किया बदलाव, अब 28 फरवरी और 5 मार्च को होगा मतदान

मणिपुर में प्रथम चरण की वोटिंग 27 फरवरी के बजाय 28 फरवरी को होगी और दूसरे चरण की वोटिंग 3 मार्च के बजाय 5 मार्च को होगी.

Text Size:

नई दिल्लीः चुनाव आयोग ने मणिपुर में चुनाव की तारीखों में परिवर्तन कर दिया है. चुनाव की तारीखों में परिवर्तन करने के बाद अब मणिपुर में प्रथम चरण की वोटिंग 27 फरवरी के बजाय 28 फरवरी को होगी और दूसरे चरण की वोटिंग 3 मार्च के बजाय 5 मार्च को होगी. प्रदेश में 6 जिलों के लिए प्रथम चरण यानी कि 28 तारीख को जबकि 10 जिलों में चुनाव दूसरे चरण यानी कि 5 मार्च को होगा.

पंजाब में भी चुनाव की तारीख में हुआ था बदलाव

बता दें कि इसके पहले पंजाब में भी चुनाव की तारीखों में परिवर्तन हुआ था. हाल ही में चुनाव आयोग ने पंजाब में चुनाव की तारीख को 14 फरवरी से बदल कर 20 फरवरी कर दिया था. दरअसल, रविदास जयंती के चलते पंजाब में राजनीतिक पार्टियों और अन्य संगठनों को तारीख में बदलाव करने की मांग की थी क्योंकि पंजाब से काफी बड़ी संख्या में लोग वाराणसी जाते हैं. उनकी मांग पर विचार करते हुए चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों में बदलाव कर दिया था.

पांच राज्यों में होने हैं चुनाव

देश के पांच राज्यों- यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब में पांच राज्यों के लिए सात चरणों में चुनाव होने हैं. यह 10 फरवरी से लेकर 7 मार्च तक होगा. इसके बाद 10 मार्च को मतगणना के बाद रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. इस बीच 10 फरवरी को यूपी में करीब 11 जिलों के 58 सीटों के लिए प्रथम चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है.


यह भी पढ़ेंः ‘योगी कर रहे हैं गलत बयानी’, सपा ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, कहा- जारी करें निर्देश


 

share & View comments