scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिEC ने कहा 'हम MCD चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं कर पाएंगे', सिसोदिया बोले- बीजेपी से डर गए

EC ने कहा ‘हम MCD चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं कर पाएंगे’, सिसोदिया बोले- बीजेपी से डर गए

राज्य के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है कि उसने केंद्र सरकार के दबाव में आकर चुनाव की तारीखों का ऐलान करने से मना कर दिया है.

Text Size:

नई दिल्ली: मंगलवार को चुनाव आयोग ने कहा कि वो अभी नगर निगम चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं कर पाएंगे क्योंकि केंद्र सरकार की तरफ से कुछ मुद्दे उठाए गए हैं जिनके बारे में कानूनी जांच की जा रही है.

दिल्ली के चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने कहा कि ‘केंद्र सरकार ने कुछ ऐसे मुद्दे उठाए हैं, जिनकी कानूनी जांच अभी बाकी है, हम अभी एमसीडी चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं कर पाएंगे. हमें कुछ और दिन लगेंगे. हमें 18 मई से पहले चुनाव कराना है.’

चुनाव आयुक्त ने आगे कहा कि ‘हम चुनाव स्थगित नहीं कर रहे हैं. अगर 18 मई से पहले नगर निगमों का एकीकरण होता है तो हमें स्थिति की जांच करनी होगी. इसलिए हमें इस पर कानूनी राय लेने के लिए अभी समय चाहिए.’

उधर, राज्य के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है कि उसने केंद्र सरकार के दबाव में आकर चुनाव की तारीखों का ऐलान करने से मना कर दिया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो एमसीडी चुनावों में आम आदमा पार्टी (आप) से हार रही है इसलिए उसने तारीखें टलवा दीं.

उन्होंने कहा कि ‘चुनाव आयोग ने केंद्र सरकार के दबाव में आने से दिल्ली नगर निगम में चुनाव की तारीखों का ऐलान करने से मना कर दिया. बीजेपी को सर्वे में पता चला कि एमसीडी में 272 सीटों में से आम आदमी पार्टी को 250 सीटें मिलने वाली हैं. इस वजह से केंद्र सरकार ने चुनाव आयोग से तारीखें टलवा दी.’

सिसोदिया ने आगे कहा कि ‘चुनाव आयोग की एक हरकत की वजह से आज का दिन लोकतंत्र की हत्या का दिन बन गया. आज़ाद भारत के इतिहास में आज पहली बार हुआ है कि देश का चुनाव आयोग केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार से डर गया और उसने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एमसीडी के चुनाव कराने से मना कर दिया.’


यह भी पढ़ें : भारत के भविष्य के लिए मार्क्सवाद प्रासंगिक है, बशर्ते अतीत की लाश न ढोए


share & View comments