scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिदिग्विजय, कमलनाथ के खिलाफ ‘चुन्नू-मुन्नू’ वाली टिप्पणी के लिए BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय को EC का नोटिस

दिग्विजय, कमलनाथ के खिलाफ ‘चुन्नू-मुन्नू’ वाली टिप्पणी के लिए BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय को EC का नोटिस

नोटिस के अनुसार इंदौर के सांवेर में 14 अक्टूबर को एक चुनावी सभा में दोनों कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दिया गया बयान आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन करने वाला पाया गया है.

Text Size:

नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने सोमवार को भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय को कांग्रेस नेताओं दिग्विजय सिंह तथा कमलनाथ के खिलाफ उनकी कथित ‘चुन्नू-मुन्नू’ वाली टिप्पणी के लिए नोटिस जारी किया और अगले 48 घंटे में जवाब देने को कहा.

नोटिस के अनुसार इंदौर के सांवेर में 14 अक्टूबर को एक चुनावी सभा में दोनों कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दिया गया बयान आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन करने वाला पाया गया है. नोटिस मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त रिपोर्ट पर आधारित है.

नोटिस में कहा गया, ‘आयोग आपको उक्त कथित बयान पर नोटिस प्राप्त होने के 48 घंटे के भीतर आपका रुख स्पष्ट करने के लिए अवसर प्रदान करता है. ऐसा नहीं होने पर भारत निर्वाचन आयोग आगे आपको कोई सूचना दिये बिना निर्णय लेगा.’

मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के लिए तीन नवंबर को उपचुनाव होने हैं और प्रचार चल रहा है.

share & View comments