scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमराजनीति'पहले शपथ राजमहलों में होते थे...': भगवंत मान ने कहा- दिल्ली की तर्ज पर करेंगे पंजाब का विकास

‘पहले शपथ राजमहलों में होते थे…’: भगवंत मान ने कहा- दिल्ली की तर्ज पर करेंगे पंजाब का विकास

भगवंत मान पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री बने हैं. उन्होंने पंजाबी में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस दौरान अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे.

Text Size:

नई दिल्ली: भगवंत मान ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कहा कि राज्य में विकास का बहुत काम करना है और विरोधियों की निंदा नहीं बल्कि सबके लिए काम करेंगे.

मान पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री बने हैं. उन्होंने पंजाबी में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और कहा कि दिल्ली की तर्ज पर पंजाब का विकास किया जाएगा.

भगत सिंह के गांव में सीएम पद की शपथ लेने पर उन्होंने कहा कि खटकड़ कलां मेरे लिए नया नहीं है. उन्होंने भगत सिंह का एक शेर भी पढ़ा: ‘इश्क करना सबका पैदायशी हक है, क्यों न इस बार वतन की सरज़मीन को महबूब बना लिया जाए.’

मान ने कहा, ‘यहां आने की एक खास वजह है. पहले शपथ ग्रहण राजमहलों में होते थे. अब शपथ ग्रहण समारोह शहीदों के गांव आया है. जिन्होंने हमें ये देश दिया उन्हें याद तो करें, केवल 23 मार्च और 28 सितंबर को थोड़ी याद करना है. वे हमारे दिल में बसे हैं.’

मान ने कहा, ‘मैं सब से अपील करता हूं कि कोई घमंड न करे. हमें उसका भी सम्मान करना है जिन्होंने हमें वोट नहीं दिया है.’ उन्होंने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को भी धन्यवाद कहा.


यह भी पढ़ें: ‘मास्टरजी का बेटा’, स्टैंड-अप स्टार से लेकर ‘पेगवंत’ तक: कॉलेज ड्रॉपआउट भगवंत मान कैसे बने पंजाब के CM


‘दूसरे देशों में धक्के नहीं खाने’

भगवंत मान ने शपथ के बाद कहा, ‘हमें यहां रहकर अपना देश ठीक करना है. दूसरे देशों में हमें धक्के नहीं खाने. यहीं रहकर काम करेंगे. खेती, रोज़गार, व्यापार, स्कूल, अस्पताल की कहानी बहुत उलझी पड़ी है. आप लोगों के साथ मिलकर इसे सुलझाना है.’

उन्होंने कहा, ‘जैसे दिल्ली में लोग विदेशों से स्कूल देखने आते हैं, मोहल्ला क्लीनिक देखने आते हैं वैसे ही हम पंजाब में स्कूल और अस्पताल ऐसे बनाएंगे कि विदेशों से लोग यहां स्कूल और अस्पताल देखने आएंगे.’

मान ने अपने संबोधन के आखिरी में एक शेर पढ़ते हुए कहा, ‘हुकूमत वो करते हैं जो दिलों पर राज करते हैं, वरना यूं तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है.’

बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला है. राज्य की 117 विधानसभा सीटों में से उसे 92 सीटों पर जीत मिली है. वहीं कांग्रेस को 18, भाजपा को 2 और अकाली दल को 3 सीटें मिली हैं.


यह भी पढ़ें: भगत सिंह के गांव में भगवंत मान ने ली पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ


 

share & View comments