नई दिल्ली: हरियाणा के नए उपमुख्यमंत्री बनने जा रहे जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला को तिहाड़ जेल से फर्लो मिल गई है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार अजय चौटाला को फेर्लो दे दी गई है. अजय चौटाला शनिवार शाम या रविवार सुबह जेल से बाहर आ जाएगे. उन्हें केवल दो सप्ताह के लिए ही फर्लो दी गई है. उन्हें यह फर्लो जेल में अच्छे आचरण के चलते दी गई है.
गौरतलब है कि अजय चौटला शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में जेल में बंद है. महानिदेशक (कारागार) संदीप गोयल के मुताबिक, अजय चौटाला को दो सप्ताह के लिए फरलो दिया गया है और यह उसी दिन से शुरू हो जाएगा जिस दिन वह जेल परिसर से बाहर निकलेंगे.
Tihar DG: Ajay Chautala (father of Jannayak Janta Party leader Dushyant Chautala) has been granted furlough and will be out today evening or tomorrow morning. He has been granted furlough for two weeks. pic.twitter.com/q8gYg8mq5i
— ANI (@ANI) October 26, 2019
जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला को फर्लो दिए जाने का ऐलान जेजेपी के हरियाणा में भाजपा को समर्थन देने की घोषणा के बाद आया है. मालूम हो कि कैदियों को मिलने वाली जेल से छुट्टियों को फर्लो कहा जाता है. यह उन्हें कारण बताने पर ही दी जाती है.
दुष्यंत रविवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं मनोहर लाल खट्टर दूसरी बार राज्य के सीएम की शपथ लेंगे.
Dushyant Chatala, JJP leader on his father Ajay Chautala being granted furlough: He has been granted 14-day furlough after model code of conduct ended yesterday. Is parivartan ki neev ke andaar woh humare kandho ko taqat denge toh mera liye usse badi khushi ki baat kuch nahi hai. pic.twitter.com/V59bi1vMWw
— ANI (@ANI) October 26, 2019
अजय चौटाला अपने पिता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के साथ जेल में बंद हैं.
हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है. उससे पहले भाजपा ने जजपा के समर्थन के साथ सरकार बनाने का दावा किया.
मनोनीत मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि दुष्यंत चौटाला उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे और शपथ ग्रहण समारोह रविवार दोपहर बाद 2.15 बजे होगा.