scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिजेजेपी नेता दुष्यंत के पिता अजय चौटाला को दो हफ्तों के लिए मिला फर्लो

जेजेपी नेता दुष्यंत के पिता अजय चौटाला को दो हफ्तों के लिए मिला फर्लो

अजय चौटाला शनिवार शाम या रविवार सुबह जेल से बाहर आ सकते है. वे शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में जेल में बंद है.

Text Size:

नई दिल्ली: हरियाणा के नए उपमुख्यमंत्री बनने जा रहे जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला को तिहाड़ जेल से फर्लो मिल गई है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार अजय चौटाला को फेर्लो दे दी गई है. अजय चौटाला शनिवार शाम या रविवार सुबह जेल से बाहर आ जाएगे. उन्हें केवल दो सप्ताह के लिए ही फर्लो दी गई है. उन्हें यह फर्लो जेल में अच्छे आचरण के चलते दी गई है.

गौरतलब है कि अजय चौटला शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में जेल में बंद है. महानिदेशक (कारागार) संदीप गोयल के मुताबिक, अजय चौटाला को दो सप्ताह के लिए फरलो दिया गया है और यह उसी दिन से शुरू हो जाएगा जिस दिन वह जेल परिसर से बाहर निकलेंगे.

जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला को फर्लो दिए जाने का ऐलान जेजेपी के हरियाणा में भाजपा को समर्थन देने की घोषणा के बाद आया है. मालूम हो कि कैदियों को मिलने वाली जेल से छुट्टियों को फर्लो कहा जाता है. यह उन्हें कारण बताने पर ही दी जाती है.

दुष्यंत रविवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं मनोहर लाल खट्टर दूसरी बार राज्य के सीएम की शपथ लेंगे.

 

अजय चौटाला अपने पिता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के साथ जेल में बंद हैं.

हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है. उससे पहले भाजपा ने जजपा के समर्थन के साथ सरकार बनाने का दावा किया.

मनोनीत मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि दुष्यंत चौटाला उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे और शपथ ग्रहण समारोह रविवार दोपहर बाद 2.15 बजे होगा.

 

share & View comments