scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमराजनीतिअगर दुष्यंत चौटाला का गठबंधन जारी रहा तो बीजेपी के साथ नहीं रहेंगे- 'मेरी आवाज सुनो' रैली में बोले बीरेंद्र सिंह

अगर दुष्यंत चौटाला का गठबंधन जारी रहा तो बीजेपी के साथ नहीं रहेंगे- ‘मेरी आवाज सुनो’ रैली में बोले बीरेंद्र सिंह

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने भ्रष्टाचार को लेकर जेजेपी नेताओं पर निशाना साधा. बीजेपी को यह याद दिलाने की कोशिश की गई है कि वह हरियाणा में सत्ता में तभी आई जब 'मैंने पार्टी में अपनी निष्ठा बदल ली.'

Text Size:

गुरुग्राम: पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने सोमवार को कहा कि अगर हरियाणा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दुष्यन्त चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के साथ गठबंधन जारी रखा तो वह पार्टी से बाहर निकल जाएंगे.

हालांकि, सिंह ने दावा किया कि उनकी ‘मेरी आवाज सुनो’ रैली गैर-राजनीतिक थी, लेकिन उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करने से परहेज नहीं किया और राजीव और सोनिया गांधी की प्रशंसा भी की.

जींद में रैली को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि बीजेपी इस गलतफहमी का शिकार है कि दुष्यंत चौटाला हरियाणा में वोट लाएंगे. उन्होंने कहा, “जब पार्टी ने अपने पास मौजूद थोड़े-बहुत वोट भी खो दिए हैं, तो उसे भाजपा को क्या मिलेगा?”

जेजेपी नेताओं का नाम लिए बिना बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि पिछले चार सालों में पार्टी में जितना भ्रष्टाचार देखा गया है, उतना हरियाणा में पहले कभी नहीं देखा गया.

सिंह ने दुष्यंत और उनकी जेजेपी का जिक्र करते हुए कहा, “जब वह 2019 में अपनी नई पार्टी के साथ आए, तो लोगों को लगा जैसे आसमान से कोई देवदूत उतर आए हों, और मानो वह चौधरी देवीलाल का अवतार हों. लेकिन इन चार वर्षों में, लोगों को समझ में आ गया है कि जिस तरह से उन्हें धोखा दिया गया, वह राज्य के इतिहास में कभी नहीं हुआ. ”

जाट नेता का दुष्यन्त और जेजेपी पर हमला ऐसे समय में आया है जब अगले साल के आम और विधानसभा चुनावों में उनकी पत्नी प्रेम लता और बेटे बृजेंद्र सिंह की उम्मीदवारी को लेकर बड़ी अनिश्चितता है.

दोनों जाट नेताओं के बीच इससे पहले भी तलवारें खिंच चुकी हैं क्योंकि 2019 में दुष्यंत ने सिंह की पारंपरिक विधानसभा सीट उचाना में सिंह की पत्नी को हरा दिया था. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि वह अगले राज्य चुनाव में उस सीट से चुनाव लड़ेंगे.

हालांकि दुष्यंत का कहना है कि उनकी पार्टी हरियाणा की सभी 10 संसदीय सीटों पर तैयारी कर रही है, लेकिन जेजेपी का कहना है कि अगर गठबंधन में चुनाव लड़ा जाता है तो वह हिसार और भिवानी पर दावा करेगी क्योंकि अतीत में इन दोनों सीटों पर चौटाला परिवार ने जीत हासिल की है. फिलहाल सभी 10 सीटें बीजेपी के पास हैं.

‘क्या मुझे अपने किसान भाइयों के साथ खड़ा नहीं होना चाहिए’

रैली में, सिंह ने कहा कि उनके कुछ दोस्तों ने उन्हें सलाह दी थी कि उन्हें धारा के विपरीत तैरते देखा गया है, चाहे वह कृषि आंदोलन के पक्ष में बोलना हो या पहलवानों का विरोध प्रदर्शन हो.

77 वर्षीय भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने उनसे कहा कि जब उनकी आंखों के सामने लोगों के साथ अन्याय हो रहा हो तो चुप रहना उनके डीएनए में नहीं है. उन्होंने पूछा, “क्या मैं अपने किसान भाइयों के साथ खड़ा नहीं होऊंगा जब उनके अधिकारों का बलिदान दिया जा रहा है? क्या मैं अपनी पहलवान बेटियों के साथ खड़ा नहीं होऊंगा जो उन्हें बताती हैं कि उनका यौन उत्पीड़न किया जा रहा है?’

सिंह ने किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये देने की केंद्र सरकार की योजना पर हमला करते हुए कहा कि सरकार को कोई ‘खैरात’ (दान) देने के बजाय उन्हें उनकी फसलों के लिए लाभकारी मूल्य देना चाहिए.

उन्होंने कहा, “कुछ भाजपा नेताओं ने मुझे बताया कि पार्टी ने मुझे सम्मान दिया और नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में जगह दी. मैं उनसे हमेशा कहता हूं कि इसमें कोई शक नहीं कि बीजेपी और पीएम मोदी ने मुझे सम्मान दिया है. मैं इसके लिए हमेशा आभारी हूं. लेकिन, साथ ही, मैं उन्हें याद दिलाता हूं कि उन्हें यह गलती नहीं करनी चाहिए कि 2014 में राव इंद्रजीत सिंह, भिवानी के सांसद धर्मबीर सिंह, सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक और मेरे जैसे लोगों के कांग्रेस छोड़ने और शामिल होने के बाद ही भाजपा हरियाणा में सत्ता में आई थी. अन्यथा, लोग इतनी बड़ी संख्या में भाजपा को वोट नहीं देते.”

सिंह 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से भाजपा में शामिल हो गए थे. 2019 में उनके बेटे द्वारा दुष्यंत को हराकर हिसार से भाजपा सांसद बनने के बाद उन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया.

कांग्रेस के बारे में बात करते हुए सिंह ने कहा कि उन्होंने वहां राजनीति शुरू की और 42 साल तक वहां रहे और इस दौरान उन्हें राजीव और सोनिया गांधी का विश्वास प्राप्त हुआ. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, उन्होंने केवल एक घटना के कारण पार्टी छोड़ी और उन्होंने यह बात सोनिया गांधी के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बताई जब वह उनसे पहली बार मिले थे.

उन्होंने कहा, “जून 2013 में, मुझे राष्ट्रपति भवन से एक सूचना मिली कि मुझे अगले दिन मनमोहन सिंह मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली में करीब 5,000-6,000 समर्थक जुटे. सुबह 11 बजे अचानक मुझे सूचित किया गया कि इस बार मुझे शामिल नहीं किया जाएगा. मुझे मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किये जाने से कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन जिस तरह से मेरा अपमान किया गया, उसे पचा पाना मुश्किल था.’ मैं फिर भी लगभग एक साल तक कांग्रेस में बना रहा.”

भाजपा पर परोक्ष हमला बोलते हुए सिंह ने आगे कहा कि वह उन सभी लोगों का विरोध करेंगे जो लोगों को जाति और धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश करेंगे, चाहे परिणाम कुछ भी हों.

रैली में बृजेंद्र सिंह ने अपने पिता से आग्रह किया कि “जो उनकी अंतरात्मा की आवाज कहे वही सही है”. उन्होंने कहा, “कृपया मेरे भविष्य के बारे में चिंता न करें. आप 50 वर्षों से अधिक समय से राजनीति में हैं. वह निर्णय लें जो आपको लगता है और जो लोगों के सर्वोत्तम हित में है. ”

पंजाब के पूर्व सांसद जगमीत सिंह बराड़, कृषि अर्थशास्त्री देवेंदर शर्मा, हरियाणा के पूर्व डीजीपी एम.एस. मलिक, और पंजाबी अभिनेता और कार्यकर्ता सोनिया मान और कई अन्य लोगों ने इस अवसर पर बात की. रैली में कृषि वैज्ञानिक एम.एस. को भारत रत्न देने की मांग का प्रस्ताव भी पारित किया गया. स्वामीनाथन, जिनका हाल ही में निधन हो गया है.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: बजरंग पूनिया एशियाड में भारत की टीम में शामिल होने के लायक नहीं, खट्टर ने किया कालीरमन का समर्थन


 

share & View comments