scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमराजनीतिकरनाल में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कड़ाके की ठंड में कांग्रेस समर्थक ने किया शर्टलेस होकर डांस

करनाल में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कड़ाके की ठंड में कांग्रेस समर्थक ने किया शर्टलेस होकर डांस

राहुल गांधी सिर्फ एक टी-शर्ट पहनकर ही यात्रा कर रहे हैं. वो दिल्ली की शीत लहर समेत ज्यादातर सार्वजनिक कार्यक्रमों में एक साधारण पोलो टी-शर्ट पहनने के लिए सुर्खियों में रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: हरियाणा के करनाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार सुबह भारत जोड़ो यात्रा में कड़ाके की ठंड के दौरान शर्टलेस हो कर डांस किया. पार्टी युवा कार्यकर्ता बैनर लेकर बस में खड़े थे.

यात्रा के दौरान राज्य में राहुल गांधी को इस ठंड में एक शर्टलेस लड़के के साथ घूमते हुए देखे जाने के एक दिन बाद कार्यकर्ताओं का यह वीडियो सामने आया है. वीडियो में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बसों के ऊपर डांस करते देखा जा सकता है.

यात्रा के साथ-साथ, जश्न में ढूबे कार्यकर्ता बिना संगीत के ही थिरकते हुए कदम से आगे बढ़ रहे थे. करनाल का न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

गौरतलब है कि शनिवार को हरियाणा में राहुल गांधी की नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और पार्टी के नेता शामिल हुए.

जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गांधी सिर्फ एक टी-शर्ट पहनकर ही यात्रा कर रहे हैं. वो दिल्ली की शीत लहर समेत ज्यादातर सार्वजनिक कार्यक्रमों में एक साधारण पोलो टी-शर्ट पहनने के लिए सुर्खियों में रहे हैं. बीजेपी लगातार टी-शर्ट को लेकर उनकी आलोचना कर रही है.

यात्रा पांच जनवरी की शाम को पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से हरियाणा में दोबारा दाखिल हुई थी. भारत जोड़ो यात्रा ने 21-23 दिसंबर के बीच हरियाणा में पहले चरण में 130 किमी से अधिक की दूरी तय की थी.

यात्रा ने पानीपत के सनौली खुर्द गांव से हरियाणा में प्रवेश किया था. कहा जा रहा है कि 10 जनवरी तक राज्य भर के चार जिलों को यात्रा कवर करेगी. यह 10 जनवरी को शंभू बॉर्डर से पंजाब में प्रवेश करेगी और फतेहगढ़ साहिब के लिए रवाना होगी. 11 जनवरी को, गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेकने के बाद, राहुल गांधी अपनी यात्रा के पंजाब चरण की शुरुआत करने से पहले एक जनसभा को संबोधित करेंगे.


यह भी पढ़ेंः अगले 10 साल में भारत 6.5% की आर्थिक वृद्धि तभी हासिल कर सकता है जब कुछ प्रमुख नीतिगत बदलाव करे


share & View comments