scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिद्रौपदी मुर्मू ने 15वीं राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण किया, कोविंद ने यूं राष्ट्रपति भवन को अलविदा कहा

द्रौपदी मुर्मू ने 15वीं राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण किया, कोविंद ने यूं राष्ट्रपति भवन को अलविदा कहा

राष्ट्रपति भवन से राम नाथ कोविंद देश की 15वीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ संसद भवन गए, जहां मुर्मू राष्ट्रपति पद की शपथ ली. वह शपथ ग्रहण समारोह के बाद राष्ट्रपति भवन लौट आईं.

Text Size:

नई दिल्ली: संसद भवन में सोमवार को शपथ लेने के बाद द्रौपदी मुर्मू ने भारत की पहली आदिवासी राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण किया. इससे पहले दिन में, मुर्मू राष्ट्रपति भवन पहुंचे, जहां से निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उन्हें संसद भवन तक ले गए. इसके बाद वह शपथ ग्रहण समारोह के बाद राष्ट्रपति भवन लौट गईं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सशस्त्र बलों के प्रमुख और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने राष्ट्रपति भवन में मुर्मू का स्वागत किया.

पदभार ग्रहण करने के बाद, मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में ट्राई-सर्विसेज के गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया. उनके पूर्ववर्ती कोविंद बाद में जनपथ रोड स्थित अपने आवास के लिए रवाना हो गए.

राष्ट्रपति के रूप में देश के नाम अपने पहले संबोधन में, मुर्मू ने कहा कि उनका उत्थान केवल उनकी नहीं बल्कि देश में सभी का उत्थान है.

उन्होंने कहा, ‘जौहर! नमस्कार! मैं भारत के सभी नागरिकों की आशाओं, आकांक्षाओं और अधिकारों के प्रतीक इस पवित्र संसद से अपने सभी साथी नागरिकों को नम्रतापूर्वक बधाई देती हूं. आपका स्नेह, विश्वास और समर्थन मेरे कार्यों और जिम्मेदारियों को निभाने में मेरी सबसे बड़ी ताकत होगी.’

‘मैं भारत के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर चुने जाने के लिए सभी सांसदों और सभी विधान सभाओं के सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त करती हूं. आपका वोट देश के करोड़ों नागरिकों के विश्वास की अभिव्यक्ति है.’

दिप्रिंट फोटो एडिटर प्रवीण जैन राष्ट्रपति भवन में नए राष्ट्रपति के पहले दिन की झलकियां लेकर आए हैं.

President Droupadi Murmu with her predecessor Ram Nath Kovind at the Rashtrapati Bhavan | Praveen Jain | ThePrint
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उनसे पहले पद पर रहे प्रेसिडेंट राम नाथ कोविंद के साथ राष्ट्रपति भवन में/ फोटो: प्रवीण जैन/ दिप्रिंट
Murmu arrives for Guard of Honour | Praveen Jain | ThePrint
गार्ड ऑफ ऑनर के लिए पहुंची मुर्मू/ प्रवीण जैन/ दिप्रिंट
Escorted by Kovind, Murmu leaves for the Parliament House for her swearing-in ceremony | Praveen Jain | ThePrint
कोविंद के साथ मुर्मू अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए संसद भवन के लिए रवाना होती हुईं | प्रवीण जैन | दिप्रिंट
PM Modi greets Kovind and Murmu | Photo: Praveen Jain | ThePrint
पीएम नरेंद्र मोदी ने कोविंद और मुर्मू को बधाई दी/फोटो: प्रवीण जैन/ दिप्रिंट

 

Murmu inspects the Guard of Honour | Praveen Jain | ThePrint
गार्ड ऑफ ऑनर लेती हुईं राष्ट्रपति मुर्मू/ प्रवीण जैन/दिप्रिंट
Kovind was accorded Guard of Honour as well | Praveen Jain | ThePrint
जाते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भी गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया/प्रवीण जैन/दिप्रिंट
President Murmu waves at the employees of the Rashtrapati Bhawan | Photo: Praveen Jain | ThePrint
राष्ट्रपति मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन के कर्मचारियों को हाथ हिलाती हुईं | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट
Murmu meets leaders after inspecting the Guard of Honour | Praveen Jain | ThePrint
गार्ड ऑफ ऑनर के बाद मुर्मू नेताओं से मुलाकात करती हुईं/ प्रवीण जैन/दिप्रिंट
Kovind and Murmu wave at mediapersons | Praveen Jain | ThePrint
नेताओं से मिलने और गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद कोविंद और मुर्मू मीडिया वालों को थैंक्यू कहना नहीं भूले/ प्रवीण जैन/दिप्रिंट
Vice-President M. Venkaiah Naidu with PM Modi | Praveen Jain | ThePrint
उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के साथ पीएम मोदी/ प्रवीण जैन/दिप्रिंट

 

Preparations for the Guard of Honour at the Rashtrapati Bhavan | Praveen Jain | ThePrint
राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर की तैयारी कुछ यूं हो रही थी/प्रवीण जैन/दिप्रिंट
The President's Bodyguard gets ready for the ceremony | Praveen Jain | ThePrint
राष्ट्रपति के बॉडी गार्ड शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी करते हुए/प्रवीण जैन/दिप्रिंट
share & View comments