scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिडॉ माणिक साहा होंगे त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री, बिप्लब देब को राज्यसभा भेजे जाने की संभावना

डॉ माणिक साहा होंगे त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री, बिप्लब देब को राज्यसभा भेजे जाने की संभावना

बीजेपी के सूत्रों ने कहा कि निवर्तमान मुख्यमंत्री बिप्लब देब को राज्यसभा में लाए जाने की संभावना है.

Text Size:

नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद डॉ माणिक साहा त्रिपुरा के अगले मुख्यमंत्री होंगे. बिप्लब कुमार देब ने कुछ घंटों पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा है.

माणिक साहा त्रिपुरा में बीजेपी के अध्यक्ष भी हैं. उन्हें शनिवार को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है. देब ने राज्य में तेजी से बढ़ते राजनीतिक घटनाक्रम में अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जहां अगले साल की शुरुआत में चुनाव होने हैं. खबरों के मुताबिक बीजेपी नेतृत्व ने चुनाव से पहले त्रिपुरा की सत्ता में बदलाव का फैसला लिया है.

देब ने राज्य के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद कहा कि उन्होंने पूरे दिल से राज्य के लोगों की सेवा की है.

इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट भी किया, ‘एक मुख्यमंत्री के रूप में मुझे त्रिपुरा की सेवा करने की जिम्मेदारी देने के लिए मैं केंद्रीय नेतृत्व और त्रिपुरा के लोगों को धन्यवाद देता हूं. मैंने पूरे दिल से अपने राज्य की सेवा की है और हमेशा अपने राज्य की बेहतरी के लिए काम करता रहूंगा. त्रिपुरा निश्चित रूप से विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा. जय हिन्द.’

इसके साथ ही देब ने माणिक साहा को विधायक दल का नेता चुने जाने को लेकर भी बधाई दी. उन्होंने लिखा कि ‘डॉ माणिक साहा जी को विधायक दल के नेता के रूप में चुने जाने पर बधाई और शुभकामनाएं. मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन और नेतृत्व में त्रिपुरा समृद्ध होगा.’

जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और पार्टी महासचिव विनोद तावड़े अगरतला में मौजूद थे.

भूपेंद्र यादव ने ट्वीट किया, ‘डॉ माणिक साहा जी को त्रिपुरा बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने पर बहुत-बहुत बधाई। मुझे विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में त्रिपुरा विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा.’

डेंटल सर्जरी के प्रोफेसर डॉ साहा 2016 में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए थे. उन्हें 2018 में राज्य बीजेपी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. डॉ साहा इस साल की शुरुआत में हुए द्विवार्षिक चुनावों में उच्च सदन के लिए चुने गए थे.

बीजेपी के सूत्रों ने कहा कि निवर्तमान मुख्यमंत्री बिप्लब देब को राज्यसभा में लाए जाने की संभावना है. यह भी कहा जा रहा है कि बिप्लब को त्रिपुरा के पार्टी अध्यक्ष का पद संभालने के लिए कहा जाएगा.


यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव से पहले त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने दिया इस्तीफा


share & View comments