scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमराजनीति'हमारा इम्तिहान मत लो': महबूबा मुफ्ती ने अफगानिस्तान से की J&K की तुलना, BJP ने कहा- वो आग से खेल रही हैं

‘हमारा इम्तिहान मत लो’: महबूबा मुफ्ती ने अफगानिस्तान से की J&K की तुलना, BJP ने कहा- वो आग से खेल रही हैं

मुफ्ती के बयान पर भारतीय जनता पार्टी के जम्मू में नेता रविंद्र रैना ने कहा कि महबूबा मुफ्ती गलतफहमी में है.

Text Size:

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कुलगाम में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग बर्दाश्त कर रहे हैं और जिस वक्त बर्दाश्त का बांध टूट जाएगा उस वक्त आप नहीं रहोगे और मिट जाओगे.

उन्होंने कहा, ‘हमारा इम्तिहान मत लो सुधर जाओ, संभल जाओ. चींटी जब हाथी के सूंड में घुस जाती है तब वह हाथी का जीना हराम कर देती है.’

अफगानिस्तान की स्थिति की तरफ इशारा करते हुए मुफ्ती ने कहा, ‘पड़ोस में देखो क्या हो रहा है….इतनी बड़ी ताकत है अमेरिका, उनको भी अपना बोरिया-बिस्तर लेकर जाना पड़ा.’ बता दें कि बाइडन ने इसी साल मई में अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना को वापस बुलाने का ऐलान किया था जिसके बाद वहां तालिबान ने कब्जा कर लिया है.

मोदी सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, ‘जिस तरह वाजपेयी जी ने जम्मू-कश्मीर में बातचीत का सिलसिला शुरू किया था, उसी तरह आप लोग भी बातचीत शुरू करो. और जो आपने जम्मू-कश्मीर में गैर-कानूनी और गैर-आईनी तरीके से लूटा है..इस गलती को सुधारो वरना बहुत देर हो जाएगी.’


यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान, पाकिस्तान, ‘टेररिस्तान’ को भूलकर भारत को क्यों समुद्री शक्ति पर ध्यान देना चाहिए


‘महबूबा मुफ्ती गलतफहमी में है’

मुफ्ती के बयान पर भारतीय जनता पार्टी के जम्मू में नेता रविंद्र रैना ने कहा कि महबूबा मुफ्ती गलतफहमी में है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने कहा, ‘वह आग से खेलने का काम कर रही हैं. क्या महबूबा मुफ्ती तालिबान का निज़ाम कश्मीर घाटी में चाहती है? उनकी साजिश को पूरा नहीं होने देंगे. जो देश के खिलाफ षड्यंत्र करेगा उसे मिट्टी में दफन कर दिया जाएगा.’

इस महीने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाए हुए दो साल पूरे हुए हैं. मोदी सरकार ने 5 अगस्त 2019 को राज्य का विशेष दर्जा वापस ले लिया था और कई नेताओं को कई महीनों तक नजरबंद रखा गया था. इसी साल मोदी सरकार ने कश्मीर के नेताओं से दिल्ली में बैठक की ताकि वहां परिसीमन की प्रक्रिया ठीक तरीके से हो और राजनीति पटरी पर लौटे.

प्रधानमंत्री मोदी से दिल्ली में मुलाकात के बाद से ही महबूबा मुफ्ती लगातार उनपर हमले करती आई हैं और राज्य का विशेष दर्जा वापस करने की मांग करती रही हैं.


यह भी पढ़ें: दिल्ली में अब पहले की तरह खुल सकेंगे बाजार, 23 अगस्त से 8 बजे तक की सीमा होगी खत्म


 

share & View comments