scorecardresearch
Saturday, 11 May, 2024
होमदेशदिल्ली में अब पहले की तरह खुल सकेंगे बाजार, 23 अगस्त से 8 बजे तक की सीमा होगी खत्म

दिल्ली में अब पहले की तरह खुल सकेंगे बाजार, 23 अगस्त से 8 बजे तक की सीमा होगी खत्म

कोरोना की दूसरी लहर में दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित थी जिसके बाद केजरीवाल सरकार ने कई पाबंदियां लगाई थीं.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के मामलों में गिरावट के मद्देजनर शनिवार को पाबंदियां हटाने की घोषणा करते हुए कहा कि 23 अगस्त से राष्ट्रीय राजधानी में रात 8 बजे के बाद भी बाजार खुले रह सकते हैं. अभी तक सिर्फ 8 बजे तक ही बाजार खुलने की अनुमति थी.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को लगातार दूसरे दिन कोविड-19 से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया. संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए, जो पिछले साल 15 अप्रैल के बाद से सबसे कम है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘अभी तक करोना के चलते दिल्ली के बाज़ारों को शाम 8 बजे तक खुलने की इजाज़त थी. कम होते मामलों की वजह से सोमवार से समय सीमा हटाई जा रही है. अब बाज़ार अपने सामान्य समयानुसर खुल सकेंगे.’

राष्ट्रीय राजधानी में महामारी फैलने के बाद से 12वीं बार एक दिन में संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया. इससे पहले, 18, 24, 29 जुलाई, 2 अगस्त, 4 अगस्त, 8 अगस्त, 11 अगस्त, 12 अगस्त, 13 अगस्त, 16 अगस्त और 20 अगस्त को भी मौत का कोई मामला सामने नहीं आया था.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

कोरोना की दूसरी लहर में दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित थी जिसके बाद केजरीवाल सरकार ने कई पाबंदियां लगाई थीं. कोविड के कम होते मामलों के बाद सरकार ने पाबंदियों में छूट देनी शुरू की. देश में कोरोना के मामले भी लगातार कम हो रहे हैं और कोविड टीकाकरण तेजी से चलाया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: भारत में जायडस कैडिला की DNA आधारित कोविड वैक्सीन को मिली इमरजेंसी मंजूरी


 

share & View comments