scorecardresearch
मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025
होमराजनीतिदेवेंद्र फडणवीस ने कहा- भाजपा-शिवसेना दुश्मन नहीं, राउत बोले- हमारे संबंध आमिर खान-किरण राव की तरह

देवेंद्र फडणवीस ने कहा- भाजपा-शिवसेना दुश्मन नहीं, राउत बोले- हमारे संबंध आमिर खान-किरण राव की तरह

महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्राकांत पाटिल ने कहा देवेंद्र फडणवीस ने जो कहा वह 100 फीसदी सही है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि बीजेपी, शिवसेना साथ आएंगे और सरकार बनाएंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को एक ऐसा बयान दिया जो कि  भाजपा-शिवसेना के बीच मनमुटाव को कम करने वाला है, लेकिन भाजपा शिवसेना दोनों की तरफ से उनके किसी भी तरह से साथ आने की अटकल को खारिज कर दिया.

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राजनीति में कुछ अगर-मगर नहीं होता है. शिवसेना के साथ हमारे कुछ मतभेद हो सकते हैं लेकिन हम शत्रु नहीं है. उन्होंंने ये बातें मुंबई में शिवसेना से दोबारा गठबंधन को लेकर पूछे गये सवाल पर कही.

‘हम शत्रु नहीं है’ देवेंद्र फडणवीस के इस बयान पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हम भारत-पाकिस्तान नहीं हैं. आप आमिर खान और किरण राव को देखिए हमारा (शिवसेना, बीजेपी) का यह संबंध उन्हीं की तरह है.

गौरतलब है कि दो दिन पहले बॉलीवुड अभिनेता आमीर खान ने पत्नी किरण राव से अपने 15 साल पुराने संबंध को खत्म कर दिया. लेकिन दोनों साथ मिलकर काम करने की बात कही है. हमारे राजनीतिक तौर-तरीके अलग हैं लेकिन दोस्ती बनी रहेगी.

वहीं महाराष्ट्र के बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने इस बयान को लेकर भाजपा-शिवसेना के साथ आने की किसी भी अटकल को खारिज कर दिया. पाटिल ने कहा देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि बीजेपी, शिवसेना शत्रु नहीं है, यह 100 फीसदी सही है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि दोनों साथ आएंगे और सरकार बनाएंगे.