scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिबिहार के डिप्टी स्पीकर बोले- PM उम्मीदवार के लिए नीतीश कुमार से ज्यादा सक्षम कोई नहीं, उनमें सभी गुण हैं

बिहार के डिप्टी स्पीकर बोले- PM उम्मीदवार के लिए नीतीश कुमार से ज्यादा सक्षम कोई नहीं, उनमें सभी गुण हैं

उन्होंने आगे कहा कि सीएम नीतीश कुमार में पीएम के लिए जरूरी सभी गुण हैं. जब भी INDIA गठबंधन पीएम उम्मीदवार के लिए नाम की घोषणा करेगा, तो वह नीतीश कुमार का नाम ही होगा.

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने रविवार को दावा किया कि पीएम उम्मीदवार के लिए नीतीश कुमार से अधिक सक्षम कोई अन्य नेता नहीं है और विपक्षी दल इंडिया गुट के नेता निकट भविष्य में इस पर घोषणा करेंगे.

जनता दल (यूनाइटेड) के नेता हजारी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी की तैयारियों पर पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे.

उन्होंने रविवार को कहा, “सीएम नीतीश कुमार में पीएम के लिए जरूरी सभी गुण हैं… जब भी INDIA गठबंधन पीएम उम्मीदवार के लिए नाम की घोषणा करेगा, तो वह नीतीश कुमार का नाम ही होगा….”

विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक ने इस साल हुई अपनी तीन बैठकों के दौरान बड़े दांव की लड़ाई के लिए पीएम चेहरे की घोषणा नहीं की है.

हजारिया ने यह भी याद दिलाया कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार टिप्पणी की थी, “अगर देश में राममनोहर लोहिया के बाद कोई बड़ा समाजवादी नेता है, तो वह नीतीश कुमार हैं.”

जदयू नेता ने कहा कि नीतीश कुमार पांच बार केंद्र में मंत्री रह चुके हैं और 18 साल से राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर काम कर रहे हैं.

हालांकि नीतीश कुमार ने कई बार कहा है कि उनकी प्रधानमंत्री पद की कोई महत्वाकांक्षा नहीं है लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ लड़ने के लिए विपक्ष के प्रयासों का नेतृत्व करेंगे.

इंडिया या ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ कांग्रेस सहित 26 विपक्षी दलों का एक समूह है.

पीएम मोदी की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का मुकाबला करने और उसे 2024 के लोकसभा चुनावों में केंद्र में लगातार तीसरी बार जीतने से रोकने के लिए ये पार्टियां एक साथ आई हैं.

संयुक्त विपक्ष की पहली बैठक 23 जून को पटना में और दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में बुलाई गई थी. तीसरी बैठक 31 अगस्त-1 सितंबर को मुंबई में हुई थी.


यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने कर्नाटक की 28 लोकसभा सीट के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की, संभावित उम्मीदवार चुनेंगे


 

share & View comments