scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमराजनीतिमहिला के यौन उत्पीड़न से जुड़े बयान को लेकर दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस

महिला के यौन उत्पीड़न से जुड़े बयान को लेकर दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस

दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस संबंध में नोटिस देने के लिए दिल्ली पुलिस की टीम राहुल गांधी के घर गई थी. इस नोटिस को खुद राहुल गांधी ने रिसीव किया.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को राहुल गांधी को एक नोटिस भेजा है, जिसमें राहुल के उस बयान पर संज्ञान लिया गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि सुना है कि महिलाओं का यौन उत्पीड़न हो रहा है.

पुलिस ने नोटिस में राहुल से पीड़ितों के बारे में जानकारी देने को कहा है. वहीं इससे पहले राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब दिया और कहा कि मैं सांसद हूं तो मेरी पहली जिम्मेदारी संसद में जवाब देने की है.

दरअसल, राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में महिलाओं को लेकर यह बयान दिया था.

पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट का संज्ञान लेते हुए प्रश्नावली की एक सूची भेजी है. नोटिस में पुलिस ने पीड़ितों के बारे में जानकारी देने के लिए कहा है. पुलिस ने उनसे पीड़ितों का ब्योरा देने को कहा है ताकि उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जा सके.

उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में दिए गए एक बयान में कहा, ”एक विशेष मामले में मेरी एक लड़की से बात हुई, उसके साथ बलात्कार हुआ था. मैंने उससे पूछा कि क्या हमें पुलिस को बुलाना चाहिए, उसने कहा कि पुलिस को मत बुलाइए नहीं तो मुझे शर्मिंदा होना पड़ेगा.”

दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस संबंध में नोटिस देने के लिए दिल्ली पुलिस की टीम राहुल गांधी के घर गई थी. इस नोटिस को खुद राहुल गांधी ने रिसीव किया.


यह भी पढ़ेंः ‘कब तक देश को गुमराह करेंगे राहुल?’ BJP नेता रविशंकर प्रसाद बोले- अहंकारी हैं कांग्रेस नेता


 

share & View comments