scorecardresearch
Sunday, 28 April, 2024
होमराजनीतिआदेश गुप्ता ने इस्तीफा दिया, वीरेंद्र सचदेवा होंगे दिल्ली BJP के नये कार्यकारी अध्यक्ष

आदेश गुप्ता ने इस्तीफा दिया, वीरेंद्र सचदेवा होंगे दिल्ली BJP के नये कार्यकारी अध्यक्ष

दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत हुई है और आदेश गुप्ता के नेतृत्व में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने रविवार को इस्तीफा दे दिया. दिल्ली नगर निगम एमसीडी चुनाव में बीजेपी की हार के बाद उन्होंने अपना पद छोड़ा है. नए कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा होंगे.

सूत्रों के मुताबिक, ‘पिछले हफ्ते एमसीडी चुनाव में हार के बाद आदेश गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया था. दिल्ली बीजेपी आलाकमान ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और नए कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा होंगे जो दिल्ली में उपाध्यक्ष पद पर थे.’ दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत हुई है और आदेश गुप्ता के नेतृत्व में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है.

आप ने राष्ट्रीय राजधानी के नगर निकाय चुनावों में कुल 250 वार्डों में से 134 के साथ एमसीडी चुनाव जीता, उसने भाजपा के 15 साल के शासन को उखाड़ फेंका.

जैसा कि दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने बुधवार को अंतिम परिणाम घोषित किया, AAP ने 134 वार्ड जीते हैं, जबकि भाजपा 104 वार्डों में जीत के साथ दूसरे स्थान पर रही. कांग्रेस केवल 9 वार्ड ही जीत पाई जबकि तीन वार्ड निर्दलीय के खाते में गए हैं.

राष्ट्रीय राजधानी में 250 वार्डों के लिए मतदान 4 दिसंबर को हुआ था, जिसमें लगभग 50 प्रतिशत मतदान हुआ था और कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में थे. हालांकि, कम वोटिंग टर्नआउट प्रो-इंकंबेंसी का संकेतक साबित नहीं हुआ.


यह भी पढ़ें: ‘बजट की कमी, लो-क्वालिटी कैंडिडेट’- क्यों देश के तमाम विश्वविद्यालय फैकल्टी की कमी से जूझ रहे हैं


 

share & View comments