scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमराजनीतिBJP समर्थक 450 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काट दिए गए, इसके खिलाफ शिकायत करूंगा: मनोज तिवारी

BJP समर्थक 450 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काट दिए गए, इसके खिलाफ शिकायत करूंगा: मनोज तिवारी

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने दावा किया कि राष्ट्रीय राजधानी में सुभाष मोहल्ला वार्ड में 450 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं क्योंकि वे भाजपा का समर्थन करते हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: परिसीमन के बाद पहली बार हो रहे दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों में चुनाव के लिए मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो चुका है. रविवार को मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ जो शाम के साढ़े पांच बजे तक चलेगा. दोपहर 12 बजे तक 18 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

इसी बीच भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने दावा किया कि ‘राष्ट्रीय राजधानी में सुभाष मोहल्ला वार्ड में 450 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए क्योंकि वे भाजपा का समर्थन करते हैं.’

उन्होंने वार्ड में चुनाव रद्द करने और फिर से चुनाव कराने की मांग की.

उन्होंने यमुना विहार मतदान केंद्र सुभाष मोहल्ला वार्ड में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आप पर 450 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने का आरोप लगाया.

भाजपा सांसद ने आगे आरोप लगाया कि यह दिल्ली सरकार की बड़ी साजिश है.

उन्होंने कहा, ‘सुभाष मोहल्ला वार्ड में 450 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काट दिए गए हैं क्योंकि वे भाजपा का समर्थन करते हैं. यह दिल्ली सरकार की बहुत बड़ी साजिश है. मैं इसके खिलाफ शिकायत करूंगा और इस चुनाव को रद्द करने और दोबारा चुनाव कराने की अपील करूंगा.’

इससे पहले, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने दावा किया था कि जब वह दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे तो उन्होंने मतदाता सूची से अपना नाम गायब पाया.

चौधरी ने दावा किया कि उनका नाम न तो मतदाता सूची में है और न ही हटाई गई सूची में.

इस बीच, राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, एमसीडी चुनाव में दोपहर 12 बजे तक 18 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

निकाय चुनावों में 1.45 करोड़ से अधिक लोग मतदान करने के योग्य हैं, जिसमें 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं. एमसीडी चुनाव की मतगणना सात दिसंबर को होगी.

निकाय चुनाव में 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं. राज्य चुनाव आयोग को आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में मतदाताओं की कुल संख्या 1,45,05,358 है जिसमें 78,93,418 पुरुष, 66,10,879 महिलाएं और 1,061 ट्रांसजेंडर व्यक्ति हैं.

दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव के लिए 13,638 मतदान केंद्र बनाए हैं.

आप और भाजपा दोनों ने ही विश्वास जताया है कि वे चुनाव में विजयी होंगे, जबकि कांग्रेस खोई हुई जमीन हासिल करने की कोशिश कर रही है.


यह भी पढ़ें: दिल्ली MCD चुनाव में किसी भी पार्टी ने गैर हिंदी भाषी को टिकट नहीं दिया है


share & View comments