scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमराजनीतिदिल्ली सरकार के सूत्रों का दावा- भाजपा के इशारे पर केजरीवाल की सुरक्षा घटाई गई

दिल्ली सरकार के सूत्रों का दावा- भाजपा के इशारे पर केजरीवाल की सुरक्षा घटाई गई

एक सूत्र ने दावा किया कि गुजरात निकाय चुनावों में आम आदमी पार्टी के प्रभावशाली प्रदर्शन के दो दिन बाद भाजपा नेतृत्व के इशारे पर यह कदम उठाया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार में सूत्रों ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा कम कर दी गई है. वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आरोपों से इंकार किया है.

एक सूत्र ने दावा किया, ‘गुजरात निकाय चुनावों में आम आदमी पार्टी के प्रभावशाली प्रदर्शन के दो दिन बाद भाजपा नेतृत्व के इशारे पर यह कदम उठाया गया है.’

सूत्रों ने आरोप लगाया कि केजरीवाल की सुरक्षा में लगे दिल्ली पुलिस के कमांडो की संख्या छह से घटाकर दो कर दी गई है.

बहरहाल, गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि ऐसा कोई निर्णय नहीं किया गया है.

गुजरात के सूरत में नगर निकाय चुनावों में आप ने 27 सीटों पर जीत दर्ज की जहां शुक्रवार को पार्टी के संयोजक एक रोडशो में हिस्सा लेंगे.

share & View comments