नई दिल्ली: दिल्ली चुनाव की 70 सीटों के लिए जारी मतगणना के बीच आप और भाजपा अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं. वहीं शून्य पर चल रही कांग्रेस पार्टी भाजपा की हार से ही खुश होती दिख रही है.
आप नेता संजय सिंह ने कहा है, ‘अंतिम नतीजे आने दीजिए. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की बहुत बड़ी जीत होने वाली है.
वहीं बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी.
जबकि कांग्रेस बीजेपी दिख रही हार से ही खुश होती दिख रही है.
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि दिल्ली चुनाव नतीजों के शुरुआती रुझान दिखा रहे हैं कि घमंड की हार हुई है, विश्वास और विकास को जीत मिली है. दिल्ली के लोगों ने भाजपा को ‘एंटी नेशनल’ घोषित किया है.
नई दिल्ली विधानसभा सीट पर केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बीजेपी के उम्मीदवार सुनील यादव ने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि हम ही जीतेंगे क्योंकि हमने सारे वादे पूरे किए हैं और 12 बजे के बाद जो नतीजे आएंगे वो हमारे ही पक्ष में होगा.
बीजेपी के नेता रमेश खन्ना ने कहा, ‘हम ही जीत रहे हैं. हमारी ही सरकार बनेगी. हमारा अनुभव है कि लोगों का मन सरकार बदलने का है. इस बार बीजेपी सरकार आने वाली है.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि जीत के लिए निश्चित हैं क्योंकि हमने पिछले 5 वर्षों में लोगों के लिए काम किया है.
वहीं इससे पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों की गिनती के लिए अपने आवास पर प्रार्थना की.
दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ‘मैं नर्वस नहीं हूं. आज का दिन बीजेपी के लिए अच्छा होगा. बीजेपी के दफ्तर में जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं. बीजेपी आज दिल्ली सरकार में आ रही है.’