scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमराजनीतिदिल्ली चुनाव रिजल्ट: कांग्रेस के स्टार नेता जहां-जहां गए, वहां से हारे उम्मीदवार

दिल्ली चुनाव रिजल्ट: कांग्रेस के स्टार नेता जहां-जहां गए, वहां से हारे उम्मीदवार

दिल्ली चुनाव नतीजों के अनुसार कांग्रेस पार्टी किसी भी सीट पर आगे नहीं है. लगभग 4 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली चुनाव नतीजों के शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. आम आदमी पार्टी 55 सीटों पर आगे चल रही है तो भारतीय जनता पार्टी 15 सीटों पर. कांग्रेस पार्टी किसी भी सीट पर आगे नहीं है. बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में जहां भाजपा ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों, सैंकड़ों सांसदों और हजारों कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर चुनावी प्रचार कराया वहीं कांग्रेस की तरफ से आखिरी के दिनों में सीनियर लीडर्स की रैलियां आयोजित कराई गईं. केजरीवाल ने 3 बड़े रोड शो किए थे.

कभी दिल्ली विधानसभा चुनावों में 15 साल तक लगातार जीत रही कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर 2015 में 10 फीसदी पर आ गया था. फिलहाल के रुझानों पर नजर दौड़ाएं तो वोट शेयर घटता हुआ नजर आ रहा है. ये रिपोर्ट लिखे जाने तक आम आदमी पार्टी को 51 फीसदी, भाजपा को 41 फीसदी और कांग्रेस को लगभग 4 फीसदी वोट मिले हैं. पिछले विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी का 54 प्रतिशत और भाजपा का 32 प्रतिशत वोट शेयर था.

इस बार कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल ने मिलकर चुनाव लड़ा था. 66 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतारे थे तो 4 सीटों पर राजद ने.

राहुल गांधी व प्रियंका गांधी ने आखिरी के दो दिनों में चार जगहों पर प्रचार किया था. राहुल गांधी ने दिल्ली चुनाव प्रचार की शुरुआत जंगपुरा से की थी. इस सीट से कांग्रेस के सिख चेहरे तरविंदर मारवाह चुनावी मैदान में थे. इसके अलावा संगम विहार में भी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने मिलकर रैली को संबोधित किया था. पूर्वांचली बाहुल्य मानी जाने वाली इस सीट से कांग्रेसी नेता कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम झा मैदान में थीं.

सोनिया गांधी ने इस चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं लिया लेकिन मनमोहन सिंह ने राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित किया. आइए देखते हैं इन सीटों पर कांग्रेस को कितने वोट मिल रहे हैं.

मटिया महल विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार शोएब इकबाल आगे चल रहे हैं. इस सीट से दूसरे नंबर पर भाजपा के उम्मीदवार रविंदर गुप्ता है. कांग्रेस यहां तीसरे नंबर पर है.

संगम विहार विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के दिनेश मोहनिया ने बढ़त बनाई हुई है. जेडीयू के उम्मीदवार यहां दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. कांग्रेस की पूनम आजाद को अब तक महज एक हजार वोट मिले हैं.

राजौरी गार्डन विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी आगे चल रही है. दूसरे नंबर पर भाजपा के रमेश खन्ना हैं. कांग्रेस यहां भी पिछड़ती नजर आ रही है. कांग्रेस को इस सीट पर अब तक 258 वोट ही हासिल हुए हैं.

जंगपुरा विधानसभा सीट का भी यही हाल है. यहां भी आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच टक्कर है. आम आदमी पार्टी के प्रवीण कुमार आगे चल रहे हैं. कांग्रेस को यहां से लगभग 1500 वोट मिले हैं.

share & View comments