scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमराजनीतिमोदी, ठाकरे, शिवाजी- नए नोटों पर किसकी तस्वीर हो, महाराष्ट्र BJP के हैं अपने विचार

मोदी, ठाकरे, शिवाजी- नए नोटों पर किसकी तस्वीर हो, महाराष्ट्र BJP के हैं अपने विचार

दिल्ली के सीएम केजरीवाल की नोटों पर लक्ष्मी, गणेश की तस्वीरों की मांग की आलोचना करने के बाद, भाजपा वालों ने राजनेताओं और ऐतिहासिक हस्तियों की तस्वीरों के इस्तेमाल का सुझाव दिया है, कांग्रेस ने अंबेडकर की तस्वीर का सुझाव दिया है.

Text Size:

मुंबई: छत्रपति शिवाजी और विनायक दामोदर सावरकर से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक- महाराष्ट्र के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नोटों पर भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की तस्वीर छापने की मांग की आलोचना करने के बाद, उन प्रसिद्ध चेहरों पर अपने सुझाव दिए हैं, जिनके बारे में उन्हें लगता है, ये नोटों पर छपने चाहिए.

भाजपा विधायक और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे ने बुधवार को ट्विटर पर 200 रुपये के नोट की एक तस्वीर पोस्ट की, जिस पर मराठा योद्धा राजा छत्रपति शिवाजी के फोटो के साथ, कैप्शन दिया, ‘ये परफेक्ट है’.

महाराष्ट्र के एक अन्य भाजपा विधायक, राम कदम ने सुझाव देते हुए कहा कि, ‘शिवाजी की तस्वीर के अलावा, बीआर अम्बेडकर, सावरकर और मोदी की तस्वीर नोटों पर छापना चाहिए.


यह भी पढ़ें: मिलिए उन तीन भारतीयों से जिनकी जांच की वजह से गूगल पर 1,338 करोड़ रुपये का एंटी-ट्रस्ट जुर्माना लगा


भाजपा विधायकों का यह सुझाव आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख केजरीवाल के सुझाव पर एक प्रतिक्रिया थी कि, नए नोटों पर एक तरफ भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी और दूसरी तरफ महात्मा गांधी की तस्वीर छपनी चाहिए. उन्होंने कहा इससे, ‘देश की समृद्धि में मदद मिलेगी.’ साथ ही उन्होंने कहा वह एक या दो दिन में इस संबंध में पीएम मोदी को पत्र लिखेंगे.

केजरीवाल के बयान की आलोचना करते हुए बीजेपी ने कहा, ‘हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विधानसभा चुनावों से पहले, आप ने हिंदुत्व पिच को भांप लिया. भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने बुधवार को दिल्ली में सत्ताधारी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा- जिसके नेताओं ने ‘हिंदू देवी-देवताओ को गाली दी’ और अयोध्या में ‘राम मंदिर पर बनने पर आपत्ति जताई’- वो अब ‘यू-टर्न’ ले रहे हैं.

बैंक नोट्स पर मोदी, ठाकरे?

मुंबई के घाटकोपर पश्चिम से भाजपा विधायक कदम ने कहा ‘नोटों पर मोदी, शिवाजी, आंबेडकर और सावरकर की तस्वीरें’, ‘करोड़ों लोगो’ को प्रेरित करेंगी.

कदम ने ट्वीट किया- कोई भी इस बात से इंकार नहीं कर सकता कि, शिवाजी महाराज, बाबा साहेब आंबेडकर और स्वतंत्र वीर सावरकर की तस्वीरें देश के करोड़ों लोगों को प्रेरित करेंगी. इससे कोई भी इंकार नहीं कर सकता कि वे सभी के लिए आदर्श चेहरे हैं.

उन्होंने कहा- ‘हम अपने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के महान बलिदान और समर्पण को कैसे नकार सकते हैं, उन्होंने हमारे देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिलाया है.’

महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता नितिन राउत ने भी ऐसा ही एक सुझाव देते हुए कहा- ‘गांधी के साथ बैंक नोटों पर आंबेडकर की तस्वीर भी छपे. राउत ने ट्वीट किया, ‘नोटो पर महात्मा गांधी के साथ बाबा साहेब आंबेडकर की तस्वीर क्यों नहीं?’

उन्होंने आगे सुझाव देते हुए कहा ‘केजरीवाल को उन स्कूलों में ‘कुछ पढ़ना और लिखना’ चाहिए जिनको ‘ब्रैंड’ बनाकर वो अपना दिखावा करते हैं. राउत ने आगे लिखा कि अगर सीएम ‘बाबा साहेब आंबेडकर और महात्मा गांधी के सिद्धांतों से कुछ सीखते’ तो शायद उन्हें धर्म की राजनीति नहीं करनी पड़ती.

शिवसेना के उद्धव ठाकरे के एक नेता अनिल परब ने कहा कि उनकी पार्टी इस तरह की राजनीति में शामिल नहीं होना चाहती, लेकिन अगर उन्हें विकल्प मिले तो वो नोटों पर पार्टी के संस्थापक स्वर्गवासी बाल ठाकरे की तस्वीर छापने का सुझाव देंगे.

उन्होंने गुरुवार को मुंबई में संवाददाताओं से कहा- ‘हर कोई चाहता है उनके नेता का चेहरा नोटों पर छपे, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं क्या चाहता हूं, अंत में होगा वही जो निर्णय सरकार लेगी.’

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: राजस्थान में लड़कियां को स्टंप पेपर बेचने के मामले से खाचरियावास ने किया इनकार, भीलवाड़ा का दौरा करेगी NCW


 

share & View comments